जब आधी रात 400 KV सबस्टेशन में घुस आया तेंदुआ, बिजली कर्मियों ने दिखाई बहादुरी, पकड़ा गया

MP News: अंधेरे और हाई-वोल्टेज के बीच जंगली जानवर की यह घुसपैठ खतरनाक रूप ले सकती थी, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद बिजली कर्मचारियों ने अद्भुत साहस और टीमवर्क दिखाकर हालात को काबू में कर लिया. बाद में वन विभाग की त्वरित मदद से तेंदुए का रेस्क्यू किया गया.

Advertisement
बिजली सबस्टेशन में अचानक एक तेंदुआ घुस आया. (Photo: AI-generated) बिजली सबस्टेशन में अचानक एक तेंदुआ घुस आया. (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 12 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के लिए एक जोखिम भरी रात थी, जब इंदौर स्थित 400 केवी सब-स्टेशन में अर्धरात्रि के समय अचानक एक तेंदुआ घुस आया. ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने असाधारण साहस और सतर्कता दिखाते हुए न सिर्फ एक संभावित बड़ी दुर्घटना को टाला, बल्कि वन विभाग की मदद से तेंदुए को सकुशल पकड़वाने में भी सफलता पाई.

यार्ड क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी को सबसे पहले आउटसोर्स सिक्योरिटी गार्ड कृष्णा बघेला और सूरज मोहनिया के साथ मेंटेनेंस टीम के सदस्य श्रीराम अभिलाष ने देखा. उन्होंने तुरंत सबस्टेशन की ऑपरेशन और मेंटेनेंस टीम को सूचित किया.

Advertisement

इन कर्मियों ने अत्यंत धैर्य और सूझबूझ का परिचय देते हुए सभी कार्मिकों को सावधानीपूर्वक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी या नुकसान को होने से बचाया. कार्मिकों को सुरक्षित करने के बाद अटेंडेंट केके मिश्रा ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी.

सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सबस्टेशन यार्ड में अस्थायी पिंजरा स्थापित कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया. काफी कोशिशों के बाद तेंदुए को सुरक्षित रूप से पिंजरे में कैद किया गया और बिना किसी हानि के सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

आउटसोर्स कर्मियों का होगा सम्मान
एमपी ट्रांसको के मैनेजिंग डायरेक्टर ने इस पूरी घटना में कर्मियों द्वारा दिखाई गई सतर्कता, टीमवर्क और मानवीय संवेदनशीलता की तारीफ की.

इस सराहनीय कार्य में आउटसोर्स कर्मियों के साथ  केके मिश्रा, असिस्टेंट इंजीनियर अतुल पराड़कर, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नूतन शर्मा और सुपरिटेंडेंट इंजीनियर जयेश चोपड़ा की सक्रिय  भूमिका रही.

Advertisement

पुरस्कार की घोषणा
मैनेजिंग डायरेक्टर  ने कहा है कि इस साहसिक और प्रेरणादायी कार्य के लिए एमपी ट्रांसको प्रबंधन संबंधित आउटसोर्स कर्मियों सहित सभी को सम्मानित कर पुरस्कृत किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement