नदी पर नहाने जा रहे युवकों पर झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने बोला हमला, सिर में पंजा मार किया जख्मी

MP News: युवक रामलखन ठाकुर और धन सिंह कुशवाह नदी में नहाने जा रहे थे. तभी रास्ते में झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने पहले रामलखन ठाकुर पर हमला किया. साथी को बचाने की कोशिश में धन सिंह कुशवाह भी घायल हो गए.

Advertisement
झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने बोला हमला. झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने बोला हमला.

खेमराज दुबे

  • श्योपुर ,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

MP News: श्योपुर में नदी पर नहाने जा रहे दो युवकों पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया. झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने अचानक हमला बोलते हुए सिर पर पंजा मारकर उन्हें घायल कर दिया. युवकों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी-डंडों के सहारे तेंदुए को भगा दिया. घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

घटना श्योपुर जिले के विजयपुर इलाके के अरोंद गांव की है. दरअसल, गांव के युवक रामलखन ठाकुर और धन सिंह कुशवाह नदी में नहाने जा रहे थे. तभी रास्ते में झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने पहले रामलखन ठाकुर पर हमला किया. साथी को बचाने की कोशिश में धन सिंह कुशवाह भी घायल हो गए. आसपास के ग्रामीणों ने शोर सुनकर लाठी-डंडों के साथ मदद की, जिसके बाद तेंदुआ वहां से भाग गया.

दोनों घायलों को तत्काल विजयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया. वन विभाग ने घायलों को आर्थिक सहायता प्रदान की है.

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि क्षेत्र में जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ गई हैं.

Advertisement

वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है. अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और अकेले जंगल या नदी किनारे न जाने को कहा है.

विजयपुर के बीएमओ डॉ. राघवेंद्र कर्ण ने बताया कि अरोंद गांव के ग्रामीणों को किसी जंगली जानवर ने घायल किया था. उन्हें सुबह इलाज के लिए भर्ती कराया गया. दोनों की हालत खतरे से बाहर है और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है.

सामान्य वन मंडल के डीएफओ केएस रंधा ने फोन पर बताया कि तेंदुए के हमले में घायल हुए दोनों व्यक्तियों का इलाज करवाया जा रहा है. साथ ही, उन्हें सहायता राशि भी दी गई है. तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement