'मुख्यमंत्री के ही विभाग में हो रहा घोटाला...', नेता प्रतिपक्ष ने उठाए MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती फर्जीवाड़े पर सवाल, CBI जांच की मांग

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मुख्यमंत्री के अपने ही विभाग में घोटाला हो रहा है. भाजपा सरकार में नर्सिंग घोटाला, व्यापम घोटाला जैसे कई घोटाले सामने आए हैं. इन घोटालों से प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. 

Advertisement
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पुलिस भर्ती पर उठाए सवाल. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पुलिस भर्ती पर उठाए सवाल.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

मध्य प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर विवाद गहरा गया है. विपक्षी दल कांग्रेस ने इस परीक्षा में कथित अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए इसे तत्काल रद्द करने और सीबीआई जांच की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आजतक की खबर के बाद बयान जारी कर इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.

उमंग सिंघार ने कहा, "मुख्यमंत्री जी के अपने ही विभाग में घोटाला हो रहा है. भाजपा सरकार में नर्सिंग घोटाला, व्यापम घोटाला जैसे कई घोटाले सामने आए हैं. इन घोटालों से प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है." 

Advertisement

उन्होंने सरकार से मांग की कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर तत्काल रोक लगाई जाए और इसकी दोबारा निष्पक्ष तरीके से परीक्षा आयोजित की जाए. इसके साथ ही, उन्होंने इस मामले की गहन जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग भी उठाई.

सिंघार ने कहा कि यह घोटाले मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं और सरकार को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. यह मांग तब सामने आई है, जब aajtak पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कथित अनियमितताओं से संबंधित खबर प्रसारित हुई. कांग्रेस का कहना है कि इस तरह के घोटाले प्रदेश में युवाओं के अवसरों को नष्ट कर रहे हैं और सरकार की जवाबदेही तय होनी चाहिए.

बता दें कि मध्य प्रदेश में आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में एक बार फिर सॉल्वर गैंग का बड़ा नेटवर्क सामने आया है. अलीराजपुर और श्योपुर जिलों में दस्तावेज जांच के दौरान फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ, जिसमें असली अभ्यर्थियों की जगह दूसरे लोगों ने परीक्षा दी थी. अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें से दो मुख्य सॉल्वर हैं, जिन्होंने मिलकर 13 बार अलग-अलग उम्मीदवारों की जगह परीक्षा दी थी. पुलिस इस रैकेट की गहराई से जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement