लाड़ली बहनों को दिवाली से हर माह ₹1500, 2028 तक 3000 रुपए देने की तैयारी, CM मोहन यादव का ऐलान

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की पात्र महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना को और सशक्त करने के लिए सरकार ने राशि में 250 रुपये की वृद्धि का फैसला लिया है, जो दीपावली से लागू होगा. 

Advertisement
एक कार्यक्रम में बच्चियों के साथ CM मोहन यादव. (फाइल फोटो) एक कार्यक्रम में बच्चियों के साथ CM मोहन यादव. (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया है कि दीपावली से लाड़ली बहनों को हर महीने 1250 रुपए की बजाय 1500 रुपए  की आर्थिक सहायता मिलेगी. साथ ही उन्होंने घोषणा की कि साल 2028 तक इस योजना की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए प्रति माह कर दिया जाएगा.

CM यादव ने कहा, ''हमारे संकल्प पत्र में 3000 रुपए का वादा था, और हम डंके की चोट पर इसे पूरा करेंगे. सरकार बनने से पहले 1000 रुपए दिए जाते थे, अब 1250 रुपए दिए जा रहे हैं. इस साल रक्षाबंधन पर 250 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे, और दीपावली से 1500 रुपए शुरू हो जाएंगे.'' 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार लाड़ली बहनों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है. यह बढ़ोतरी महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता को और मजबूत करेगी. 

लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख पात्र महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की सहायता दी जाती है. इस योजना को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मार्च 2023 में शुरू किया था.

इसके तहत 21 से 60 वर्ष की उन महिलाओं को जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम है, 1250 रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं. योजना की शुरुआत में 1000 रुपए की सहायता दी जाती थी, जो बाद में बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई. इस योजना को 2023 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत में अहम माना गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement