स्कूल की किचन में छिपा था 6 फीट लंबा कोबरा, क्लास छोड़ मैदान में भागे बच्चे, 2 घंटे चला रेस्क्यू

Snake in School Kitchen: खरगोन जिले में एक शासकीय हाईस्कूल उस समय दहशत के साए में आ गया, जब स्कूल के किचन में एक विशालकाय कोबरा सांप फन फैलाए बैठा मिला. जहरीले सांप को देख बच्चों और शिक्षकों के बीच भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

Advertisement
खरगोन कोबरा सांप रेस्क्यू स्कूल.(Photo:Screengrab) खरगोन कोबरा सांप रेस्क्यू स्कूल.(Photo:Screengrab)

उमेश रेवलिया

  • खरगोन,
  • 28 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन स्थित एक सरकारी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जब मिड-डे मील की तैयारियों के बीच रसोई घर में एक 6 फीट लंबा कोबरा दिखाई दिया. सांप की मौजूदगी की खबर फैलते ही पूरी स्कूल में अफरा-तफरी मच गई.

स्कूल स्टाफ जब किचन की ओर गया, तो वहां बर्तन और अनाज के बोरों के बीच विशालकाय कोबरा बैठा हुआ था. सांप की खबर मिलते ही छात्राएं और छात्र डर के मारे अपनी कक्षाओं से बाहर निकलकर खुले मैदान में आ गए. शिक्षकों ने तुरंत स्थिति को संभाला और बच्चों को दूर रहने की हिदायत दी.

Advertisement

शिक्षकों के माध्यम से गांव के सांप पकड़ने वाले छतर नागराज को बुलाया गया. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस फुर्तीले और गुस्सैल कोबरा को काबू में किया गया. देखें VIDEO:- 

रेस्क्यू करने वाले सर्पमित्र छतर नागराज ने बताया कि यह करीब 6 फीट का इंडियन स्पेक्टैकल्ड कोबरा था. यह सांप अत्यंत जहरीला होता है और इसके एक बार काटने से इंसान की मृत्यु बहुत कम समय में हो सकती है. रेस्क्यू के बाद सांप को सुरक्षित रूप से पास के जंगल में छोड़ दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement