शराबी पिता से परेशान थी बेटी, हंड्रेड डायल पर 100 बार की शिकायत... तंग आकर किया आत्मदाह, लिखा- नशे में...

मध्य प्रदेश के खरगोन में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने शराबी पिता से परेशान होकर सुसाइड कर लिया. लड़की ने शिकायत करने के लिए एक साल में हंड्रेड डायल पर करीब 100 बार कॉल किया. नोट में उसने पिता, पुलिस और शराब को जिम्मेदार बताया है. एसपी का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
घटना के बाद लड़की को अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद लड़की को अस्पताल ले जाया गया.

उमेश रेवलिया

  • खरगोन,
  • 27 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन में शराबी पिता से परेशान होकर बेटी ने जान दे दी. लड़की ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. इससे पहले उसने डायल हंड्रेड पर सालभर में करीब 100 बार शिकायत की थी. लड़की ने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार पिता, पुलिस और शराब को बताया है. इस मामले में एसपी का कहना है कि जांच की जा रही है, तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़वाह थाना क्षेत्र के रावत पलासिया की है. यहां 17 साल की लड़की के पिता ने शराब पीकर घर में झगड़ा किया. पिता अक्सर शराब के नशे में घर में मारपीट करता था. इस बार जब वह घर में मारपीट करने लगा तो उसकी बेटी घर की छत पर चली गई, जहां उसने केरोसिन छिड़ककर खुद को आग लगा ली.

लड़की के चीखने चिल्लाने पर परिजन पहुंचे. जैसे तैसे आग को बुझाकर परिवार के लोग उसे शासकीय अस्पताल बड़वाह लेकर गए. प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर किया गया. डॉ. यशवंत इंगला ने बताया कि लड़की करीब 90 प्रतिशत जल चुकी थी. इंदौर रेफर करने के बाद सिमरोल के पास ही उसने दम तोड़ दिया. मृतका चार बहनों में दूसरे नंबर की थी.

Advertisement

दो दिन पहले ही 12वीं की परीक्षा में पास हुई थी मृतका 

लड़की ने दो दिन पहले ही हायर सेकेंडरी की परीक्षा में पास हुई थी. उसने सुसाइड नोट में लिखा कि वो ग्राम रावत पलासिया में रहती है. मेरे पिता बहुत शराब पीते हैं. घरेलू हिंसात्मक कार्यों को बढ़ावा देते हैं. शराब पीकर होशो हवास गंवा देते हैं. मुझे पढ़ने भी नहीं देते हैं.

आरोप लगाया गया है कि बड़वाह पुलिस अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. हम 100 से अधिक बार डायल 100 को बुला चुके हैं. मेरी मौत के जिम्मेदार बड़वाह पुलिस अधिकारी, मेरे पापा एवं शराब बेचने वाले रहेंगे. इसके साथ ही नोट के अंत में सॉरी मां एवं बहन लिखा है और हस्ताक्षर किए हैं. 

आरोप लगने के बाद बड़वाह पुलिस हरकत में आई. घटना के कुछ देर बाद एसडीओपी अर्चना रावत, थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास के साथ ही फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की.

मृतका की बहन और मां ने क्या बताया?

मृतक लड़की की छोटी बहन ने कहा कि पापा शराब बहुत पीते थे. घटना वाले दिन भी पापा ने सुबह घर में लड़ाई की थी. मेरी दीदी ने पुलिस को कई बार शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की. इसलिए उसने सुसाइड कर लिया.

Advertisement

लड़की की मां का कहना है कि उसका पापा रोज मारपीट करता था. पत्थर लेकर दौड़ता था, हम डरकर दरवाजा बंद कर लेते थे. आज सुबह भी पत्थर लेकर आया, उसको देखकर मैं भागने लगी. बेटियां घर पर थीं, फिर उसने कहा कि मैं जल जाती हूं तो वो भाग गया. बेटी ने खुद को आग लगा ली, क्योंकि उसका पिता रोज-रोज परेशान करता था, वह तंग आ गई थी.

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?

एसपी धर्मराज मीणा का कहना है कि बड़वाह में एक बालिका, जिसकी उम्र करीब साढ़े 18 साल है, उसने अपने पिता के द्वारा शराब पीकर प्रताड़ित करने के कारण सुसाइड कर लिया, ऐसा प्रथम दृष्टया पता चला है. अभी पुलिस के पास किसी ने शिकायत नहीं की है. पूर्व में भी बालिका ने मौखिक रूप से डायल 100 पर शिकायत की थी. पुलिस मौके पर पहुंची थी. इस संबंध में कार्रवाई भी की गई थी.

बालिका के पिता को शराब पीने की लत है. उसके खिलाफ एक वर्ष का बांड ओवर करवाया गया था. प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी. आज भी पुलिस मौके पर पहुंची थी. बालिका और उसकी मां मौके पर थीं. पिता नहीं था. उन्होंने कहा पिता के लौटने पर शिकायत करेंगे. इस मामले में कोई भी शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई करेंगे. अभी तक पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है. सोशल मीडिया और पत्रकारों के माध्यम से सुसाइड नोट उजागर हुआ है. जो भी तत्थ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement