करवा चौथ पर पत्नी के अटूट प्रेम और समर्पण की अनोखी कहानी... किडनी देकर बचाई पति की जान, मौत के मुंह से वापस खींच लाई

करवा चौथ, वह पवित्र दिन जब हर सुहागिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है और चांद को देखकर उसकी सलामती की दुआ मांगती है. लेकिन राजगढ़ की प्रिया ने इस करवा चौथ को सिर्फ व्रत तक सीमित नहीं रखा, बल्कि अपने पति पुरुषोत्तम को नई जिंदगी देकर इसे वरदान बना दिया.

Advertisement
प्रिया ने किडनी देकर दी पति को दी नई जिंदगी.(Photo:ITG) प्रिया ने किडनी देकर दी पति को दी नई जिंदगी.(Photo:ITG)

पंकज शर्मा

  • राजगढ़,
  • 10 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

करवा चौथ के पवित्र त्योहार पर मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से अटूट प्रेम, समर्पण और नारी शक्ति की एक सच्ची कहानी सामने आई है. यह कहानी प्रिया और उनके पति पुरुषोत्तम की है, जिसने यह साबित कर दिया कि करवा चौथ का व्रत केवल एक रस्म नहीं, बल्कि प्रेम का वह साकार रूप है जो मृत्यु से भी लड़ सकता है.

Advertisement

डॉक्टरों की बात सुनकर परिवार में चिंता का माहौल था. माता-पिता, भाई-बहन सब डरे हुए थे और किसी ने भी किडनी देने का साहस नहीं किया. लेकिन पत्नी प्रिया ने बिना एक पल गंवाए कहा, ''अगर मेरी एक किडनी से मेरे पति की जान बच सकती है, तो यही मेरा करवा चौथ होगा.''

जांच हुई तो पाया गया कि दोनों का ब्लड ग्रुप और टिश्यू मैच कर गया. सफल ट्रांसप्लांट के बाद पुरुषोत्तम को नया जीवन मिला और वे आज पूरी तरह स्वस्थ हैं.

'इस बार मैं ही तुम्हारा चांद हूं'
पुरुषोत्तम आज भावुक होकर अपनी पत्नी को साक्षात माता पार्वती जैसा बताते हैं, जिन्होंने उन्हें मौत के मुंह से खींचकर वापस लाया है. यह जोड़ा कहता है कि अब करवा चौथ उनके लिए सिर्फ़ चांद का व्रत नहीं, बल्कि जीवन का उत्सव है.

Advertisement

प्रिया जब हर साल छलनी से चांद देखती हैं, तो पुरुषोत्तम भावुक होकर कहते हैं, ''इस बार मैं ही तुम्हारा चांद हूं, क्योंकि मेरी जिंदगी अब तुम्हारे कारण ही है.''

करवा चौथ की कथा से हकीकत तक
सदियों पुरानी करवा चौथ की पौराणिक कथा में वीरावती अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है, लेकिन छल से व्रत टूटने पर पति की मृत्यु हो जाती है. वह देवी पार्वती से प्रार्थना करती है और देवी के वरदान से पति को जीवनदान मिलता है. राजगढ़ में प्रिया ने इस कथा को सच कर दिखाया. इस बार कोई देवी नहीं, बल्कि प्रिया खुद वरदान बनकर अपने पति को नया जीवन दे गई. राजगढ़ की यह कहानी करवा चौथ की सच्ची शक्ति और समर्पण की मिसाल बन गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement