ज्योतिरादित्य सिंधिया की अंगुली पर मधुमक्खी ने मारा डंक, मंच पर ही हुआ इलाज, देखें Video 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद लोगों से मिल रहे थे. इसी बीच संभवतः किसी मधुमक्खी ने उनकी अंगुली पर डंक मार दिया. मंच पर पहुंचने के बाद वे लगातार अंगुली  को पकड़कर दर्द से कराहते नजर आए. उनके साथियों ने तुरंत प्रोटोकॉल के तहत साथ चल रही एम्बुलेंस से डॉक्टरों को बुलाया. कुछ ही मिनटों में डॉक्टर मंच पर पहुंचे और  ज्योतिरादित्य सिंधिया की अंगुली  का प्राथमिक उपचार किया.

Advertisement
मंच पर ही डॉक्टर ने केंद्रीय मंत्री की अंगुली से मधुमक्खी का डंक निकाला मंच पर ही डॉक्टर ने केंद्रीय मंत्री की अंगुली से मधुमक्खी का डंक निकाला

aajtak.in

  • गुना ,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

मध्य प्रदेश के अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अचानक एक मधुमक्खी ने अंगुली में काट लिया. यह घटना ग्वालियर-बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सेवा के शुभारंभ समारोह के दौरान हुई. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद लोगों से मिल रहे थे. इसी बीच संभवतः किसी मधुमक्खी ने उनकी अंगुली पर डंक मार दिया. मंच पर पहुंचने के बाद वे लगातार अंगुली  को पकड़कर दर्द से कराहते नजर आए. उनके सहयोगियों ने तुरंत प्रोटोकॉल के तहत साथ चल रही एम्बुलेंस से डॉक्टरों को मौके पर बुलाया. कुछ ही मिनटों में डॉक्टर मंच पर पहुंचे और  ज्योतिरादित्य सिंधिया की अंगुली  का प्राथमिक उपचार किया. यह दृश्य वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. बाद में जब पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री से उनका हालचाल पूछा तो उनका जवाब था- हां,अब मैं ठीक हूं.

Advertisement

इस घटना के बावजूद केंद्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरे कार्यक्रम को सहजता से आगे बढ़ाया. उन्होंने ग्वालियर से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उसी ट्रेन से शिवपुरी, गुना होते हुए अशोकनगर तक की यात्रा की. यात्रा के दौरान उन्होंने हर स्टेशन पर रुककर स्थानीय जनता से संवाद भी किया. ट्रेन में भी लोगों से बातचीत की और उनके हर सवाल का सहजता से जवाब दिया.

 बता दें कि ग्वालियर और बेंगलुरु के बीच शुरू हुई यह सीधी साप्ताहिक ट्रेन सेवा लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग रही है. इस ट्रेन की शुरुआत से न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि दक्षिण भारत की राजधानी बेंगलुरु से संपर्क भी और बेहतर होगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर से और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में सहभागिता की.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement