MP: तीसरी मंजिल से छलांग या हादसा? इंदौर में होटल मैनेजर की संदिग्ध मौत

इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में एक निजी होटल के मैनेजर अमन सिंह (32) की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई. वह मूलतः उत्तराखंड का निवासी था. घटना देर रात हुई, जब वह अपने निवास की छत पर था. पुलिस आत्महत्या या हादसे की आशंका के बीच जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डाटा खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक निजी होटल के मैनेजर की तीसरी मंज़िल से गिरकर मौत हो गई. मृतक की पहचान 32 वर्षीय अमन सिंह के रूप में हुई है, जो मूलतः उत्तराखंड का निवासी था और इंदौर के मेघदूत क्षेत्र स्थित होटल सायजी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था. फिलहाल, पुलिस यह तय नहीं कर पाई है कि यह आत्महत्या थी या कोई हादसा.

Advertisement

दरअसल, यह दर्दनाक घटना विजय नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 54 स्थित एक तीन मंज़िला मकान की है. यहां अमन सिंह रह रहा था. गुरुवार देर रात अचानक तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए और देखा कि एक युवक खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है. तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें: इंदौर में पब्लिक टॉयलेट के बाहर लगे कुणाल कामरा के फोटो, संजय राउत बोले- ये तो अपुन जैसा निकला, झुकेगा नहीं

मौके पर पहुंची विजय नगर पुलिस ने शव को अस्पताल भिजवाया और जांच शुरू की. मृतक की पहचान अमन सिंह (उम्र 32) पुत्र पुडीर के रूप में हुई, जो स्कीम नंबर 78 में रहता था और होटल सायाजी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था. पुलिस के अनुसार वह मूलतः उत्तराखंड का रहने वाला था.

Advertisement

विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि घटना की जांच गहनता से की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि अमन ने खुद छलांग लगाई या किसी अन्य कारण से वह गिरा. इसके साथ ही अमन के मोबाइल फोन और व्यक्तिगत जीवन से जुड़े पहलुओं की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने अमन के परिजनों को सूचना दे दी है और उनकी उपस्थिति में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

स्थिति अब भी संदिग्ध

हालांकि, घटनास्थल की परिस्थितियां और चश्मदीदों के बयान संकेत देते हैं कि यह आत्महत्या हो सकती है, लेकिन पुलिस ने अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से इनकार किया है. अमन सिंह की निजी और मानसिक स्थिति को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस का जोर इस बात पर है कि कोई भी अनुमान लगाने से पहले सारे तथ्यों की पुष्टि की जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement