नौकरी न मिलने से था हताश, कंप्यूटर में मास्टर ने खुद को बताया पाकिस्तानी एजेंट और IIT कैंपस में बने स्कूल को उड़ाने की दी धमकी

Indore News: चेतन सोनी ने साल 2015 में अपनी पढ़ाई पूरी की, लेकिन कई कोशिशों के बावजूद वह बेरोजगार रहा. नौकरी न मिलने से हताश होकर उसने पिछले महीने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी परिसर में स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल को ईमेल के जरिए धमकी दे डाली.

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में आरोपी चेतन सोनी. पुलिस गिरफ्त में आरोपी चेतन सोनी.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

पढ़ा-लिखा होने पर भी नौकरी न मिलने से नाराज होकर एक बेरोजगार युवक ने इंदौर आईआईटी कैंपस में बने स्कूल को उड़ाने की धमकी दे डाली. सूचना के बाद धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने ई मेल के जरिए धमकी भरा मैसेज भेजकर खुद के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का सदस्य बताया था और कहा कि आने वाले 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पर आईआईटी कैंपस सिमरोल स्थित केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ने वाला है. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हितिका वासल ने बताया कि शहर के एरोड्रम रोड स्थित अमृत कुंज कॉलोनी निवासी चेतन सोनी (30) नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उसने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल भेजा था. मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) कर चुके चेतन ने केंद्रीय विद्यालय में टेक्नीशियन की पोस्ट के लिए फॉर्म भरा था, लेकिन उसका सिलेक्शन नहीं हो पाया था. 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि चेतन सोनी ने साल 2015 में अपनी पढ़ाई पूरी की, लेकिन कई कोशिशों के बावजूद वह बेरोजगार रहा, जिससे वह निराश हो गया. नौकरी न मिलने से हताश होकर उसने पिछले महीने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी परिसर में स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल को ईमेल के जरिए धमकी दी थी कि 15 अगस्त को शिक्षण संस्थान को बम से उड़ा दिया जाएगा. 

Advertisement

स्कूल प्रशासन की ओर से शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी चेतन सोनी को पकड़ लिया. एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement