'₹250 में तो एक किलो मिठाई भी नहीं आती', रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को 'शगुन' देने पर MP कांग्रेस अध्यक्ष का तंज

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हाल ही में दावा किया था कि लाड़ली बहना योजना के नाम पर उधार लिए गए पैसे को 'चुरा' रही है और उसे फिजूलखर्ची और राजनीतिक फिजूलखर्ची पर खर्च कर रही है.  

Advertisement
रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को 'शगुन' के पैसे देने पर बोले जीतू पटवारी रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को 'शगुन' के पैसे देने पर बोले जीतू पटवारी

लोमेश कुमार गौर

  • हरदा/भोपाल,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सूबे की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए देने का वादा किया गया था, लेकिन केवल 1250 रुपये दिए जा रहे हैं. रक्षाबंधन के लिए 250 रुपये शगुन देने की बात की जा रही है, जबकि 250 रुपये में तो एक किलो मिठाई भी नहीं आती.

Advertisement

इससे पहले जीतू पटवारी ने हाल ही में दावा किया था कि लाड़ली बहना योजना के नाम पर उधार लिए गए पैसे को 'चुरा' रही है और उसे फिजूलखर्ची और राजनीतिक फिजूलखर्ची पर खर्च कर रही है.  

पटवारी के 'राजनीतिक फिजूलखर्ची' के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा, 'कांग्रेस ही (राजनीतिक) फिजूलखर्ची करती थी. फिजूलखर्ची के रिकॉर्ड कांग्रेस नेताओं के नाम दर्ज हैं. सत्ता में रहते हुए वे सरकारी खजाने को लूटते थे. उनके शासन में महिलाओं के अंग-भंग करके उन्हें भट्टियों में झोंक दिया जाता था.'  देखें Video:- 

यादव ने कहा कि सत्तारूढ़ BJP 2028 के विधानसभा चुनाव से पहले लाडली बहना योजना के तहत महिला लाभार्थियों को 3000 रुपए प्रति माह देने का अपना वादा पूरा करेगी. 2023 के राज्य चुनाव से कुछ महीने पहले शुरू की गई इस योजना के तहत लाभार्थियों को 1250 रुपए की मासिक सहायता मिलती है. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की भारी जीत में इसे एक बड़ा कारक माना गया था. 

Advertisement

CM यादव ने कहा, "हम रक्षाबंधन के अवसर पर लाभार्थियों को 250 रुपए अतिरिक्त प्रदान करेंगे. दिवाली के बाद से उन्हें इस योजना के तहत हर महीने 1500 रुपए मिलेंगे. साल 2028 तक इस राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए कर देंगे."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement