जीतू पटवारी का फोन 'पेगासस सॉफ्टवेयर' की मदद से हैक! कांग्रेस ने लगाए आरोप

कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा, जीतू पटवारी को एप्पल कंपनी की तरफ से अलर्ट मेल आया है. एप्पल ने ईमेल के जरिए फोन जासूसी को लेकर अलर्ट दिया है और कहा गया है कि आपका फोन हैक किया जा रहा है. आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा हमारे अध्यक्ष के फोन से गोपनीय जानकारी हासिल करना चाहती है.

Advertisement
साइबर सेल में की शिकायत. साइबर सेल में की शिकायत.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने साइबर सेल के एडिशनल डीजीपी को अपना शिकायती पत्र दिया है. शिकायत में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का फोन हैक होने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा, जीतू पटवारी को एप्पल कंपनी की तरफ से अलर्ट मेल आया है. 

एप्पल ने ईमेल के जरिए फोन जासूसी को लेकर अलर्ट दिया है और कहा गया है कि आपका फोन हैक किया जा रहा है. शिकायत करने के बाद कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा, हमारे अध्यक्ष के फोन में गोपनीय दस्तावेज हैं. पार्टी से जुड़े बैंक खातों की जानकारी है. साथ ही उनकी फोटो और गोपनीय फाइलें हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में जहां-जहां भगवान राम और कृष्ण के चरण पड़े, उस भूमि पर स्थापित होंगे तीर्थ, बोले CM मोहन यादव  

भाजपा हासिल करना चाहती है गोपनीय जानकारी

जीतू पटवारी के वित्तीय खाते को पेगासस के जरिए हैक किए जाने की आशंका है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा के किसी कोने से हमारे अध्यक्ष के फोन की जासूसी करने की कोशिश की है. भाजपा हमारे अध्यक्ष के फोन से गोपनीय जानकारी हासिल करना चाहती है.

मामले में एडिशनल डीजीपी ने कही ये बात

साइबर सेल के एडिशनल डीजीपी ने बताया, कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की ओर से शिकायती पत्र दिया है. इसमें कहा गया है कि उन्हें ईमेल के जरिए जानकारी मिली है कि उनके मोबाइल में पेगासस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया गया है. अब शिकायती पत्र मिलने के बाद मामले की जांच कराई जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement