जबलपुर: दोस्त से बोला वीडियो बनाओ और कूद गया नदी में, रील्स के चक्कर में डूबा

जबलपुर में रील्स बनाने के शौक ने एक युवक की जान ले ली. दरअसल, शुक्रवार को एक युवक अपने दोस्त से रील बन के लिए वीडियो बनाने की बात कर नर्मदा नदी में कूद गया. जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई. 

Advertisement
रील बनाने के चक्कर में नर्मदा नदी में डूबा युवक. (सांकेतिक फोटो) रील बनाने के चक्कर में नर्मदा नदी में डूबा युवक. (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • जबलपुर,
  • 20 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक युवक की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि नर्मदा नदी के तिलवारा घाट के पुराने पुल के पास डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक सोशल मीडिया के लिए रील शूट करा रहा था.
 
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए तिलवारा थाना पुलिस प्रभारी ने बताया कि नर्मदा नदी में एक युवक के डूबने की सूचना मिली थी. मृत युवक की पहचान 20 वर्षीय अंकुर गोस्वामी के रूप में हुई है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि अंकुर ने अपने दोस्त से उसका वीडियो बनाने के लिए कहकर पुल से नदी में छलांग लगा दी. अंकुर तैरकर किनारे तक पहुंचने कोशिश की, लेकिन वह डूबने लगा. इसके बाद उसके दोस्त ने शोर मचाया. दूसरे लड़के के शोर को सुनकर वह मौजूद गोताखोरों ने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक गोताखोरों ने उसने बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो

पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें अंकुर अपने दोस्त से रील बनाने के लिए कहने के बाद नदी में कूदते हुए देखा जा सकता है.

वहीं, इसी तरह की एक घटना में एक अन्य 20 वर्षीय युवक नीरज चक्रवर्ती तिलवाड़ा घाट पर डूब गया था. पुलिस ने दोनों ही मामलों में एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज कर लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement