मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक युवक की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि नर्मदा नदी के तिलवारा घाट के पुराने पुल के पास डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक सोशल मीडिया के लिए रील शूट करा रहा था.
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए तिलवारा थाना पुलिस प्रभारी ने बताया कि नर्मदा नदी में एक युवक के डूबने की सूचना मिली थी. मृत युवक की पहचान 20 वर्षीय अंकुर गोस्वामी के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि अंकुर ने अपने दोस्त से उसका वीडियो बनाने के लिए कहकर पुल से नदी में छलांग लगा दी. अंकुर तैरकर किनारे तक पहुंचने कोशिश की, लेकिन वह डूबने लगा. इसके बाद उसके दोस्त ने शोर मचाया. दूसरे लड़के के शोर को सुनकर वह मौजूद गोताखोरों ने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक गोताखोरों ने उसने बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो
पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें अंकुर अपने दोस्त से रील बनाने के लिए कहने के बाद नदी में कूदते हुए देखा जा सकता है.
वहीं, इसी तरह की एक घटना में एक अन्य 20 वर्षीय युवक नीरज चक्रवर्ती तिलवाड़ा घाट पर डूब गया था. पुलिस ने दोनों ही मामलों में एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज कर लिया है.
aajtak.in