दो सहेलियों में सरेआम चाकूबाजी... प्राइवेट वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप, दोनों जख्मी

मध्य प्रदेश के जबलपुर (jabalpur) में दो टीनएज लड़कियों के बीच चाकूबाजी का मामला सामने आया है. दरअसल, दो सहेलियां कुछ दिन पहले एक वाटर पार्क में गई थीं. एक सहेली को लगा कि दूसरी ने उसका चेंजिंग रूम में वीडियो बना लिया है, जिसे वो वायरल करने जा रही है. इसी को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया.

Advertisement
दो टीनएज लड़कियों में चाकूबाजी. (Representational image) दो टीनएज लड़कियों में चाकूबाजी. (Representational image)

धीरज शाह

  • जबलपुर,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

मध्यप्रदेश के जबलपुर (jabalpur) में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने को लेकर दो सहेलियों के बीच चाकूबाजी हो गई. यह घटना माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित कठौंदा तालाब के पास हुई, जहां दोनों मिलने पहुंचीं और कुछ देर बाद आपस में भिड़ गईं. दोनों ने फिल्मी अंदाज में एक-दूसरे पर चाकू से कई हमले किए. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, अधारताल कंचनपुर की रहने वाली दो सहेलियां वाटर पार्क गई थीं. इस दौरान एक सहेली को संदेह हुआ कि दूसरी ने मोबाइल पर उसका प्राइवेट वीडियो बना लिया है और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रही है. इसी बात को लेकर लड़की ने सहेली को मिलने के लिए फोन किया तो उसने कहा कि वह अपनी किसी दोस्त के घर आई है. इसके बाद लड़की ने उसे कठौंदा तालाब के पास मिलने के लिए बुलाया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर सरेआम चाकूबाजी, आदर्श नगर में लड़के पर चाकू से किए कई वार, डरा देगा वीडियो

कॉल आने के बाद लड़की अपनी अन्य सहेली को लेकर वहां पहुंची. इस दौरान दोनों के बीच वीडियो बनाने को लेकर विवाद होने लगा. साथ में मौजूद तीसरी लड़की ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराने का प्रयास किया. इस बीच कॉल करके बुलाने वाली लड़की ने पर्स से चाकू निकालकर अपनी सहेली पर हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ, अंगुली व पीठ पर गंभीर चोट आ गई. वहीं दूसरी लड़की ने भी चाकू निकालकर हमला कर दिया. चाकू के वार से दोनों लड़कियां घायल हो गईं, दूसरी लड़की के पैर में घाव हुआ है.

Advertisement

इस मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल लड़की को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. एक लड़की ने बताया कि वह अपनी सहेली के साथ कुछ दिन पहले वाटर पार्क गई थी. वाटर पार्क के चेंजिंग रूम में उसने मेरे वीडियो बना लिए थे. वीडियो को दोस्तों के अलावा सोशल मीडिया पर वायरल कर रही थी. लड़की ने अपनी दूसरी सहेली पर अनैतिक काम करने का आरोप भी लगाया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement