जानलेवा सेल्फी! शादी की सालगिरह की खुशी मातम में बदली, नर्मदा के तेज बहाव में बह गई 36 वर्षीय महिला

मध्य प्रदेश के जबलपुर में धुआंधार पर्यटन क्षेत्र में शादी की सालगिरह मनाने गई 36 वर्षीय महिला की जानलेवा सेल्फी के दौरान नर्मदा में डूबने से मौत हो गई. फोटो खिंचवाते समय पैर फिसलने से वह तेज बहाव में बह गई. 24 घंटे बाद उसका शव बरामद हुआ. हादसे से परिवार में मातम पसरा है.

Advertisement
मृतक की फाइल फोटो.(Photo: Dheeraj Shah/ITG) मृतक की फाइल फोटो.(Photo: Dheeraj Shah/ITG)

धीरज शाह

  • जबलपुर,
  • 17 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर जानलेवा सेल्फी ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं. धुआंधार पर्यटन क्षेत्र में शादी की सालगिरह मनाने पहुंचे एक दंपति के लिए नर्मदा किनारे फोटो खिंचवाना भारी पड़ गया. फोटो लेते समय पत्नी का पैर फिसल गया और वह नर्मदा के तेज बहाव में बह गई. घटना के 24 घंटे बाद उसका शव बरामद हुआ.

Advertisement

इस हादसे से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. 36 साल की स्वाती अपने पीछे पति आशीष गर्ग और 10 साल की मासूम बेटी को छोड़ गई है. घर में मातम पसरा हुआ है. परिजनों की आंखों में सिर्फ पछतावा नजर आ रहा है. पति आशीष गर्ग सदमे में हैं और कुछ भी बोलने की हालत में नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: MP: जबलपुर में एक महिला ने दिया 5.2 Kg के नवजात को जन्म, डॉक्टर बोले- दुर्लभ मामला

शादी की सालगिरह मनाने गया था पूरा परिवार

परिजनों के मुताबिक, आशीष गर्ग ऑर्डनेंस फैक्ट्री में जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं. वह अपनी पत्नी स्वाती, मां और 10 साल की बेटी के साथ शादी की सालगिरह मनाने निकले थे. पहले उन्होंने त्रिपुर सुंदरी मंदिर में दर्शन किए और इसके बाद भेड़ाघाट क्षेत्र पहुंचे.

Advertisement

शाम का वक्त था और परिवार नर्मदा जलप्रपात के आसपास फोटो खिंचवाने में लगा हुआ था. इसी दौरान स्वाती भी चट्टान के पास फोटो निकलवा रही थी. अचानक उसका पैर फिसला और कुछ ही सेकंड में वह नर्मदा के तेज बहाव में बह गई. किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला.

24 घंटे बाद मिला शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना के बाद तुरंत गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की गई. करीब 24 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद स्वाती का शव घाट के पास बरामद हुआ. शव मिलने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

आशीष के पिता ने बताया कि पूरा परिवार खुश था और किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह खुशी इतनी बड़ी त्रासदी में बदल जाएगी. उनका कहना है कि वहां रेलिंग तो लगी थी, लेकिन किसी तरह का चेतावनी बोर्ड नजर नहीं आया, जिससे खतरे का अंदाजा हो सके.

पुलिस की अपील, लापरवाही न करें पर्यटक

पुलिस का कहना है कि पर्यटन क्षेत्रों में लगातार लोगों को जागरूक किया जाता है. धुआंधार और भेड़ाघाट जैसे इलाकों में गोताखोर भी तैनात किए गए हैं. इसके बावजूद लोग सोशल मीडिया पर फोटो और लाइक्स के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, जागरूक करना ही उनका काम है, लेकिन पर्यटकों को भी सतर्क रहना होगा. थोड़ी सी लापरवाही जिंदगी भर का दर्द दे सकती है. इस हादसे ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर लोग चेतावनियों के बावजूद खतरे को क्यों नजरअंदाज करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement