मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक पार्क में निजी समाचार चैनल द्वारा आयोजित चुनावी बहस के दौरान कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई. दोनों दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर एक-दूसरे पर लाठियों और प्लास्टिक की कुर्सियों से हमला किया, जिससे उनमें से कुछ घायल हो गए. घटना शनिवार रात की है. दो दलों के समर्थकों द्वारा एकदूसरे पर प्लास्टिक की कुर्सियां फेंकने और लाठियां चलाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
जबलपुर सिटी एसपी पंकज मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, 'इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों दलों के कुछ अन्य कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं. दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.' घटना उस वक्त हुई जब एक टीवी न्यूज चैनल ने शनिवार शाम को भवारताल पार्क में चुनावी डिबेट का आयोजन किया था.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: बैतूल लोकसभा सीट पर अब तीसरे चरण में होगा मतदान, चुनाव आयोग का ऐलान
हिंसा को लेकर भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने दावा किया कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणियां कीं, जिनका भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विरोध किया. पांडे ने आरोप लगाया, 'बहस के दौरान, पूर्व कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना और उनके समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. यह सबसे पुरानी पार्टी की हताशा को दर्शाता है, जो चुनाव में हार का सामना कर रही है.'
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड, सड़क दुर्घटना में कार को रिकॉर्ड से हटाने का आरोप
उधर, कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने आरोप लगाया कि बहस के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक कांग्रेस समर्थक को धक्का दे दिया. सक्सेना के अनुसार, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उस समय चोटें आईं जब भाजपा सदस्यों ने उन पर पाइप और कुर्सियों से हमला किया. पुलिस के मुताबिक इस घटना में दोनों पक्षों के 6 लोगों को चोटें आई हैं. भाजपा कार्यकर्ता राम सिंह के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उन्हें जबलपुर अस्पलात में भर्ती करवाया गया है.
aajtak.in