MP में ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश! जबलपुर के पास रेलवे ट्रैक पर बिछी मिलीं लोहे की रॉड्स

MP News: जबलपुर आरपीएफ ने मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि क्या लोहे की रॉड्स ट्रेन दुर्घटना के लिए बिछाई गई थीं या कोई अपना सामान वहां छोड़ गया था?

Advertisement
पटरी पर लोहे की रॉड मिली. पटरी पर लोहे की रॉड मिली.

धीरज शाह

  • जबलपुर ,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

MP News: जबलपुर के कछपुरा रेलवे स्टेशन के नजदीक एक पैसेंजर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश का भंडाफोड़ हुआ है. ट्रैक पर लोहे के रॉड बिछाई गई थीं. इन्हीं रॉड्स से ट्रेन का इंजन टकरा गया. सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अफसरों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकारियों को 18 अगस्त की रात करीब 10 बजे कछपुरा रेलवे स्टेशन (जबलपुर जिला) के पास नैनपुर-जबलपुर ट्रेन (05706) के लोहे की छड़ से टकराने की सूचना मिली. 

Advertisement

रेलवे अधिकारी ने बताया कि जबलपुर आरपीएफ ने मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि क्या यह ट्रेन को डिरेल करने की साजिश ही थी या कोई अपना सामान वहां छोड़ गया था?

उन्होंने बताया कि आरपीएफ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर डिवीजन के साथ मिलकर घटना की जांच कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement