इंस्टा से दोस्ती और हनीट्रैप, लड़की ने घर बुलाकर मंगाई बीयर, फिर बोली-1 लाख निकाल वरना...

जबलपुर में हनी ट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती एक युवक के लिए फंदा बन गई. युवती रागिनी शर्मा पर आरोप है कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर युवक को झूठे छेड़छाड़ के आरोप में फंसा कर एक लाख रुपये की मांग की. मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचने पर पूरा प्लान फेल हो गया और पुलिस ने युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
इंस्टा पर दोस्ती, लड़की ने घर बुलाकर मंगाई बीयर, फिर लूट की कोशिश (Photo: ITG) इंस्टा पर दोस्ती, लड़की ने घर बुलाकर मंगाई बीयर, फिर लूट की कोशिश (Photo: ITG)

धीरज शाह

  • जबलपुर,
  • 02 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. घटना चौकी अंतर्गत शताब्दीपुरम कॉलोनी की है. यहां बेलखेड़ा निवासी एक युवक की इंस्टाग्राम के जरिए रागिनी शर्मा नामक युवती से दोस्ती हुई थी. दो दिन पहले रागिनी ने युवक को मिलने के लिए शताब्दीपुरम स्थित EWS क्वार्टर में बुलाया. युवक अपने भाई के साथ वहां पहुंचा तो युवती उसे एक कमरे में ले गई. इसके बाद युवती ने बीयर और खाने के लिए चाइनीज खाना मंगवाया. युवक का भाई बीयर और अन्य चीजें लेने के लिए चला गया.

Advertisement

 इसके बाद युवती ने युवक से थोड़ी देर बातें की फिर अचानक उसके ऊपर छेड़छाड़ और बदसलूकी के आरोप लगाने लगी और अपने दो दोस्तों साहिल बर्मन एवं विवेक तिवारी को बुला लिया. मौके पर पहुंचे दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की और पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने की धमकी दी. रागिनी शर्मा और उसके दोस्तों ने FIR ना करवाने की एवज में युवक से एक लाख रुपयों की डिमांड कर दी. 

जब लड़के ने पैसे देने से मना कर दिया तो रागिनी ने तत्काल फोन करके यादव कॉलोनी पुलिस चौकी से सचिन और सिद्धार्थ नाम के दो आरक्षकों को मौके पर बुला लिया. सूचना मिलते ही दोनों आरक्षक भी 5 मिनट में मौके पर पहुंच गए. उन्होंने युवक को मामला सेटल करने की सलाह दी और कहा कि यदि य मामला यहीं रफा दफा नहीं किया तो वह जेल जा सकता है. युवक ने डर के चलते अपने परिजनों को इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. 

Advertisement

 इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद उन्हें ब्लैकमेलिंग की आशंका हुई और उन्होंने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के इसकी जानकारी दे दी. यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचते ही युवती और उसके दोस्तों का प्लान फेल हो गया. पुलिस ने इस मामले में जब जांच की तो युवती द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ और अन्य आरोप पर संदेह हुआ. इसके बाद पीड़ित युवक की शिकायत दर्ज करते हुए रागिनी शर्मा और उसके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. 

इसके साथ ही मौके पर पहुंचने वाले दोनों आरक्षकों को एसपी संपत उपाध्याय ने लाइन अटैच कर दिया है, क्योंकि उन्होंने ना तो इस घटनाक्रम की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी और ना ही बाद में किसी महिला कांस्टेबल को बुलवाया. बहरहाल पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि इस गिरोह ने और भी लोगों के साथ इसी तरह से हनी ट्रैप की वारदातें की होंगी. इसके संबंध में जानकारी जुटाने के लिए तीनों आरोपियों के मोबाइल जप्त किए गए हैं और उनके कॉल रिकॉर्ड्स खंगाले जा रहे हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement