मध्य प्रदेश में इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. पुलिस ने शनिवार को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में जवाबी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए एक अज्ञात ने मेल किया. हालांकि, जब स्टेडियम परिसर की जांच की गई तो खबर झूठी निकली. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने आजतक को दी.
तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि "एमपीसीए (मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के आधिकारिक ई-मेल (आईडी) पर शुक्रवार को एक धमकी भरा संदेश आया. अंग्रेजी में लिखे गए इस ई-मेल में कहा गया है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' (भारतीय सशस्त्र बलों के) के कारण स्टेडियम को उड़ा दिया जाएगा."
यह भी पढ़ें: इंदौर में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के लगे नारे, कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
एमपीसीए द्वारा अलर्ट किए जाने के बाद पुलिस कर्मियों की चार टीमों और एक बम निरोधक दस्ते ने स्टेडियम परिसर की पांच घंटे तक गहन तलाशी ली. यादव ने कहा, "होलकर स्टेडियम में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली." पुलिस साइबर दस्ते के साथ मिलकर फर्जी ई-मेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह ईमेल किसी शरारत के इरादे से किया गया 'कॉपी-पेस्ट' लगता है, हालांकि पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है. अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में इंदौर एयरपोर्ट, बैंक शाखाओं, अस्पतालों और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले फर्जी ईमेल मिले हैं. एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा