सोनम को बचा रहीं उसकी सहेलियां? राजा रघुवंशी के भाई का सनसनीखेज आरोप

Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने आशंका जताई कि गोविंद के ऑफिस में काम करने वाली ये लड़कियां भी इस मामले में शामिल थीं और वे आज कोर्ट में सोनम को बचाने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 12 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

MP News: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्याकांड के मामले में फिर गवाही हुई. इंदौर के जिला कोर्ट स्थित ई-सेवा केंद्र के माध्यम से यह गवाही हुई, जिसमें सोनम की दो सहेलियां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर की कोर्ट में पेश हुईं.

सोहरा कोर्ट में आरोपी राज, विकास, आकाश और आनंद को पेश किया गया, जबकि सोनम को भी वीसी के माध्यम से पेश किया गया था. गवाही पूरी होने के बाद दोनों युवतियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी.

Advertisement

इस संबंध में राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने एक बयान जारी कर अपना पक्ष रखा, जिसमें उन्होंने बताया कि दोनों गवाहों में से एक का बयान आज पूरा हो चुका है. जिसमें अब डिफेंस के बयान पूरे हुए हैं और उन बयानों में कहीं न कहीं बदलाव आया है.

उनका मानना है कि डिफेंस ने बयान में कुछ फेरबदल किया है. विपिन रघुवंशी ने यह आशंका जताई कि गोविंद के ऑफिस में काम करने वाली ये लड़कियां भी इस मामले में शामिल थीं और वे आज सोनम को बचाने की कोशिश कर रही हैं

यह भी पढ़ें: न कपड़ा, न कागज… राजा रघुवंशी की हत्या के बाद इस चीज से पोंछा था 'दाओ', सिहरा देगी शिलांग के बेरहम क्राइम की कहानी

विपिन रघुवंशी ने कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि बयान किस तरह के हुए हैं, लेकिन उन्हें इतना पता है कि डिफेंस के बयान बदल दिए गए हैं.

Advertisement

'चेहरे पर शिकन या पछतावा तक नहीं था...'

बीते दिनों मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी के बयान कोर्ट में दर्ज किए गए. इस दौरान मुख्य आरोपियों में से एक सोनम रघुवंशी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने विपिन से सोनम की शिनाख्ती करवाई. 

सोहरा कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने विपिन रघुवंशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई सोनम की पहचान की और पुष्टि की कि वही आरोपी कोर्ट के सामने मौजूद है.  

विपिन रघुवंशी ने बताया कि जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर सोनम का चेहरा दिखाया गया, तो उसके चेहरे पर किसी प्रकार की शिकन या पछतावे का कोई भाव नहीं था.

पता हो कि इंदौर की सोनम के पति राजा रघुवंशी  मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे. उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के चेरापूंजी में एक झरने के पास गहरी खाई में 2 जून को मिला था. इस मामले में सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह समेत 8 लोगों को इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement