इंदौर में 'ऑक्सीजन' बचाने की जिद... एक मेट्रो स्टेशन के लिए 250 पेड़ों की बलि का विरोध, कड़कड़ाती ठंड में सत्याग्रह जारी

Save Trees Indore Campaign: इंदौर के रानी सराय में मेट्रो स्टेशन के लिए 250 पेड़ों को काटने की योजना के खिलाफ धरना प्रदर्शन 14वें दिन भी जारी है. कार्यकर्ता स्टेशन शिफ्ट करने की मांग को लेकर परिसर में ही डटे हुए हैं.

Advertisement
इंदौर के 'रानी सराय' में पेड़ों को बचाने के लिए जंग.(Photo:ITG) इंदौर के 'रानी सराय' में पेड़ों को बचाने के लिए जंग.(Photo:ITG)

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

इंदौर की ऐतिहासिक पहचान और हरियाली के केंद्र रानी सराय को बचाने के लिए पर्यावरण प्रेमियों ने मोर्चा खोल रखा है. अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन निर्माण के चलते सैकड़ों पुराने पेड़ों को काटे जाने के विरोध में इन लोगों ने परिसर को ही अपना घर बना लिया है.

इस मुद्दे पर प्रोटेस्ट की मुखर आवाज बनी जनहित पार्टी ने परिसर के 225 पेड़ों का पंचनामा तैयार किया, जिसमें पेड़ों की प्रजाति, लंबाई और चौड़ाई का पूरा विवरण दर्ज किया गया.

Advertisement

इसके बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संभाग आयुक्त और इंदौर सांसद शंकर लालवानी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मेट्रो स्टेशन को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग की. रीगल चौराहे पर पोस्टर और बैनर के माध्यम से आम जनता को इस योजना के प्रति जागरूक किया गया.

जनहित पार्टी के पदाधिकारियों का दावा है कि अभी तक नगर निगम से मेट्रो बनाने वाली कंपनी को पेड़ काटने की अनुमति नहीं मिली, बावजूद इसके कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बडे़ बड़े शेड्स से पूरे इलाके को कवर कर दिया और काम शुरू कर दिया है.

13 दिन से परिसर में ही 'रसोई और रैनबसेरा'

1 जनवरी से शुरू हुआ यह अनिश्चितकालीन धरना अब दो हफ्ते बाद भी जारी है. कार्यकर्ता परिसर में ही भोजन पका रहे हैं और रात्रि विश्राम भी पेड़ों की छांव में ही कर रहे हैं. उनकी स्पष्ट मांग है कि विकास जरूरी है, लेकिन विनाश की कीमत पर नहीं.

Advertisement
रीगल इलाके के पेड़ों की बलि रोकने के लिए सत्याग्रह जारी.

जनहित पार्टी के मुताबिक, कभी 30% हरियाली वाला यह शहर आज महज 9% वन क्षेत्र पर टिका है. गर्मी में ठंडी रातों के लिए प्रसिद्ध इंदौर अब AC और कूलर के भरोसे सोने को मजबूर है. रानी सराय के ये पेड़ हजारों पक्षियों का घर हैं. इन्हें काटने से शहर का ईको-सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगा. पार्टी का सुझाव है कि तकनीकी रूप से स्टेशन की डिजाइन में बदलाव कर या इसे कुछ मीटर दूर शिफ्ट कर इन पेड़ों को बचाया जा सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement