अब होगा सोनम का नार्को टेस्ट? राजा रघुवंशी केे भाई बोले- हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे

मेघालय में व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में नया मोड़ आया है. राजा के भाई ने आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग करते हुए हाई कोर्ट जाने की तैयारी की है. उनका कहना है कि अगर सुनवाई नहीं हुई तो वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

Advertisement
 हो सकता है सोनम का नार्को टेस्ट हो सकता है सोनम का नार्को टेस्ट

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

मेघालय में मारे गए राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच ने एक नया मोड़ ले लिया है. राजा के परिवार ने मामले की जांच को लेकर असंतोष जताते हुए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाने की तैयारी शुरू कर दी है. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि वे लोग अरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में मांग नहीं मानी गई तो ले सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका देंगे.

Advertisement

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने एक बयान में कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनके भाई की हत्या क्यों की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि जांच में कई महत्वपूर्ण पहलुओं को नजरअंदाज किया जा रहा है और सच सामने लाने के लिए नार्को टेस्ट की जरूरत है. विपिन रघुवंशी ने बताया कि इस मांग को लेकर उनके द्वारा हाई कोर्ट में इस सप्ताह एक याचिका दायर की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर हाई कोर्ट में हमारी बात नहीं सुनी गई तो हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे. इसके लिए हमने दो वरिष्ठ वकीलों को पहले ही नियुक्त कर लिया है.

गौरतलब है कि राजा रघुवंशी की हत्या शिलांग की एक घाटी में कर दी गई थी, जहां उनका शव बरामद हुआ था. इस सनसनीखेज हत्याकांड में अब तक पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी रघुवंशी ने 11 मई को इंदौर में सोनम से शादी रचाई थी और 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय चले गए. इसके बाद  23 मई को अचानक वे लोग लापता हो गए.

Advertisement

इसके बाद 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक झरने के पास एक गहरी खाई से राजा का क्षत विक्षत शव बरामद किया गया था. दरअसल, राजा को 23 मई को सोहरा में प्रसिद्ध वेइसाडोंग झरने के पास एक सुनसान पार्किंग एरिया के पास मार डाला गया था. राजा का शव मिलने के बाद भी सोनम गायब रही. अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रचने की आरोपी सोनम ने 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि अन्य आरोपियों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement