इंदौर पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ने पर घोषित किया 1-1 रुपए का इनाम, वजह कर देगी हैरान

इंदौर पुलिस ने दो फरार आरोपियों के खिलाफ एक रुपए का इनाम घोषित किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. आमतौर पर पुलिस फरार आरोपियों पर हजारों, लाखों और करोड़ों रुपए का इनाम घोषित करती है, लेकिन पहली बार फरार आरोपियों पर ₹1 का इनाम घोषित किया गया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

Advertisement
अनोखा इनाम घोषित. अनोखा इनाम घोषित.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इंदौर पुलिस ने दो फरार आरोपियों के खिलाफ एक रुपए का इनाम घोषित किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. बता दें कि जिन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने यह अनोखा इनाम घोषित किया है, वे सुर्खियां बटोर रहे हैं. आमतौर पर पुलिस फरार आरोपियों पर हजारों, लाखों और करोड़ों रुपए का इनाम घोषित करती है, लेकिन पहली बार फरार आरोपियों पर ₹1 का इनाम घोषित किया गया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में हाल ही में एक आरोपी ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं पुलिस भी आरोपी सौरभ उर्फ ​​बिट्टू की जगह-जगह तलाश कर रही है, लेकिन वह लगातार पुलिस की गिरफ्त से फरार चल है. वहीं, दूसरी घटना इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र की है. 

ये भी पढ़ें- इंदौर: पुलिसकर्मियों की करतूत, धमका कर युवक से ऐंठे 27 लाख

दोनों आरोपियों के खिलाफ ₹1 का इनाम घोषित

सदर बाजार पुलिस भी पिछले कई सालों से तबरेज नाम के एक आरोपी की जगह-जगह तलाश कर रही है, लेकिन वह भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. इसी के चलते डीसीपी विनोद कुमार मीना ने दोनों फरार आरोपियों के खिलाफ एक रुपए का इनाम घोषित किया है, जो खूब चर्चा में है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

Advertisement

मामले में DCP ने कही ये बात

डीसीपी विनोद कुमार मीना का कहना है कि दोनों ही कुख्यात आरोपी हैं और इनके खिलाफ कई अलग-अलग तरह के आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस भी दोनों आरोपियों की विभिन्न जगहों पर तलाश कर रही है और जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन अगर हम इन दोनों के खिलाफ हजारों रुपए का इनाम घोषित करते तो इलाके में इनका खौफ बढ़ जाता और इनके खौफ को खत्म करने के लिए इस तरह का इनाम घोषित किया गया है. फिलहाल यह इनाम प्रतीकात्मक है और जल्द ही दोनों आरोपियों को हमारी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement