पड़ोसियों ने कॉल पर कहा- इस घर से बदबू आ रही है... पुलिस ने गेट तोड़कर एंट्री की तो सन्न रह गए अफसर

मध्य प्रदेश के इंदौर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बंद मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़कर एंट्री की तो अफसर हैरान रह गए. अंदर पति-पत्नी के शव पड़े थे. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में दोनों की मौत करीब 15 दिन पहले होने की आशंका जताई जा रही है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
बंद कमरे का नजारा देख सन्न रह गई पुलिस. (Photo: Screengrab) बंद कमरे का नजारा देख सन्न रह गई पुलिस. (Photo: Screengrab)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 19 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में लसूड़िया थाना इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मकान में पति और पत्नी के शव मिले हैं. यह घटना इंदौर के सेटेलाइट जंक्शन इलाके की है. घर से तेज बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला उजागर हुआ. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर जब घर के अंदर एंट्री की तो देखा कि कमरे में पति-पत्नी के शव पड़े हुए थे. शुरुआती जांच में दोनों शव करीब 15 दिन पुराने बताए जा रहे हैं.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, मृतक व्यक्ति का नाम कन्हैया बताया जा रहा है, जबकि उसकी पत्नी का नाम फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. आसपास के लोगों से पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि मृतक पति को करीब चार महीने पहले लकवा मार गया था, जिसके बाद से वह पूरी तरह बिस्तर पर था और चलने-फिरने में असमर्थ था.

वहीं, मृतक की पत्नी की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं बताई जा रही है. पड़ोसियों के अनुसार, दोनों दंपति साल 2016 से इसी मकान में रह रहे थे और उनका ज्यादा मेल-जोल किसी से नहीं था. इसी वजह से लंबे समय तक किसी को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई.

यह भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, कमरे में फांसी के फंदे पर लटके मिले शव

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से घर से अजीब बदबू आ रही थी. पहले लोगों को लगा कि शायद नाली या किसी जानवर की वजह से बदबू है, लेकिन जब बदबू तेज होती चली गई, तब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचते ही दरवाजा तोड़ा गया और अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए.

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

मामले की जांच कर रहे अधिकारी नरेंद्र जायसवाल ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, जिसमें स्वाभाविक मौत, बीमारी, भूख-प्यास या किसी अन्य कारण की भी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल लसूड़िया थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement