इंदौर किन्नर विवाद: 10 हजार का इनामी राजा हाशमी नरसिंहपुर से दबोचा, फिनाइल पिलाने का है मामला

Indore Kinnar Dispute: मुख्य आरोपी राजा हाशमी पिछले एक हफ्ते से फरार चल रहा था, जिस पर इंदौर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. इससे पहले सपना हाजी को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement
MP के इंदौर किन्नर विवाद में आरोपी गिरफ्तार.(Photo:ITG) MP के इंदौर किन्नर विवाद में आरोपी गिरफ्तार.(Photo:ITG)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 27 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

MP News: इंदौर पुलिस को किन्नर समाज से जुड़े एक विवादित में बड़ी सफलता हाथ लगी है. झगड़े के दौरान एक को फिनाइल पिलाने और मारपीट करने की घटना में फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी मुख्य आरोपी राजा हाशमी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

किन्नर समाज से जुड़े विवाद में एक व्यक्ति को फिनाइल पिलाने और मारपीट करने का गंभीर आरोप. आरोपी राजा हाशमी घटना के बाद से पिछले एक हफ्ते से फरार चल रहा था, जिस पर डीसीपी जोन ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

Advertisement

पुलिस टीम को तकनीकी जानकारी और मुखबिर की मदद से राजा हाशमी की लोकेशन गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर (जबलपुर के पास) में मिली.

पुलिस ने उसके बहनोई के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया. आरोपी को हिरासत में लेकर इंदौर लाया गया है और पुलिस पूछताछ के लिए उसे अदालत में पेश कर रिमांड की मांग करेगी.

इस मामले में पुलिस ने कुल चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. एक आरोपी सपना हाजी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था. आरोपी अक्षय कुमायूं और पंकज जैन अब भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के प्रयास लगातार जारी हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement