इंदौर: एग्जाम रुकवाने के लिए फैलाई प्रिंसिपल की मौत की खबर, दो छात्रों के खिलाफ FIR

इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज में दो छात्रों ने परीक्षा टालने के लिए कॉलेज की प्राचार्य के निधन की झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैला दी. खबर वायरल होने के बाद कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई. जांच में साजिश का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने दोनों छात्रों पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

Advertisement
इंदौर का होलकर साइंस कॉलेज (Photo: Screengrab) इंदौर का होलकर साइंस कॉलेज (Photo: Screengrab)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 16 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

इंदौर के प्रतिष्ठित होलकर विज्ञान महाविद्यालय में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बीसीए तृतीय वर्ष के दो छात्रों ने परीक्षा टालने के लिए कॉलेज की प्राचार्य के निधन की झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. इससे कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

जब यह खबर कॉलेज प्रशासन तक पहुंची, तो उन्होंने तुरंत इसकी जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि यह कोई अफवाह नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी, ताकि परीक्षा स्थगित हो सके. कॉलेज की प्राचार्य ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए भंवरकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

प्राचार्य के निधन की झूठी खबर फैलाई

पुलिस ने जांच के दौरान दो छात्रों मयंक कछवाल और हिमांशु जायसवाल की भूमिका पाई. इसके बाद दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

पुलिस ने दो छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मामला सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी खबर फैलाकर शैक्षणिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश का है. फिलहाल छात्रों के मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट की जांच जारी है. कॉलेज प्रशासन ने कहा कि इस तरह की हरकत न सिर्फ अनुशासनहीनता है, बल्कि अपराध की श्रेणी में आती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement