गर्लफ्रेंड के भाई का मर्डर: बारिश में ऊपर न आ जाए, इसलिए गहरे गड्ढे में दोबारा दफन करवाई लाश, कब्र में नमक भी डाला

अजय देवगन स्टारर फिल्म 'दृश्यम' की तर्ज पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी और शव को तालाब के पास गाड़ दिया. पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक का फोन लेकर वह सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए राजस्थान के मंडफिया पहुंच गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (AI Images) सांकेतिक तस्वीर (AI Images)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

MP News: इंदौर में 'दृश्यम' फिल्म की तर्ज पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी ने अपनी प्रेमिका के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी और शव को तालाब के पास गाड़ दिया. पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक का फोन लेकर वह सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए राजस्थान के मंडफिया पहुंच गया, लेकिन पुलिस जांच में सारा सच सामने आ ही गया.

Advertisement

जिले की खुड़ैल तहसील के ग्राम सेमल्या चाऊ का यह मामला है. आरोपी ने 1 मई को अपनी प्रेमिका के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद दोस्तों की मदद से शव को तालाब के किनारे गाड़ दिया. फिर मृतक का मोबाइल लेकर वह सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए राजस्थान पहुंच गया. 3 मई को जब गुमशुदगी दर्ज हुई तो युवक की हत्या का सुराग मिला 

आरोपी रोहित ने पुलिस को बताया, ''विशाल को उसकी बहन से मेरे प्रेम संबंध का पता चल गया था. तब से वह मुझे धमकाकर ब्लैकमेल कर 80 हजार रुपए ले चुका था. इसी के चलते मैंने अपने दोस्त वीरेंद्र दायमा के साथ मिलकर विशाल की गोली मारकर हत्या कर दी.'' 

झगड़े में एक गोली वीरेंद्र के पैर में भी लगी. इसके बाद रोहित ने बबलू खड़वा और सोनू के माध्यम से खुड़ैल इलाके के तालाब के पास विशाल के शव को और गहराई में दफन करवाया. 

Advertisement

DSP ग्रामीण उमाकांत चौधरी ने बताया कि फिल्म 'दृश्यम' से प्रेरित होकर आरोपी रोहित परमार ने गुमराह करने के लिए विशाल के मोबाइल से परिजनों को मैसेज कर सांवरिया सेठ जाने की बात कही. फिर वह खुद सांवरिया सेठ गया. बारिश होने पर उसे लगा कि शव ऊपर आ जाएगा, इसलिए उसने दो लोगों को 40 हजार रुपए देकर शव को गहरे गड्ढे में दोबारा दफन करवाया.

शव के डीकंपोजीशन के लिए कब्र में नमक भी डाला. 15 दिन बाद खुलासा होने पर पुलिस ने शव निकाला और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement