MP: पुलिस सब-इंस्पेक्टर को 4 युवकों ने बुरी तरह पीटा, माफी भी मंगवाई; Thar में बैठाकर ले गए जबरदस्ती

पुलिस एसआई को मारने पीटने में नशे में धुत एक पुलिसकर्मी और उसका साथी भी शामिल था. आरोप है कि इन युवकों ने एसआई को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और मारपीट के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया. 

Advertisement
SI को पीटने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस. SI को पीटने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

इंदौर के बाणगंगा थाना में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर तेरेश्वर इक्का के साथ 4 युवकों ने बुरी तरह मारपीट कर दी. इस घटना में नशे में धुत एक पुलिसकर्मी और उसका साथी भी शामिल था. आरोप है कि इन युवकों ने एसआई को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और मारपीट के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया. 

घटना में शामिल युवकों में विकास डाबी नामक एक जेल प्रहरी भी शामिल था. विकास डाबी ने अपने साथी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.

Advertisement

बाणगंगा पुलिस ने इस मामले में विकास डाबी और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. 

डाबी मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले की जोबट जेल में प्रहरी है और छुट्टी पर इंदौर में अपने घर आया हुआ था. पुलिस घटना में शामिल दो और लोगों की तलाश कर रही है. चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा ने बताया, यह घटना बुधवार सुबह उस समय हुई जब एसआई तेरेश्वर एक्का बाणगंगा थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रहे थे और संदिग्ध हालत में घूम रहे आरोपियों की कार को रोका. आरोपियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को निशाना बनाते हुए वीडियो भी बनाए. 

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी तेरेश्वर इक्का के साथ मारपीट की घटना साफ तौर पर दिखाई दे रही है. एक वीडियो में यह देखा जा सकता है कि नशे में धुत युवक और उसका साथी एसआई के साथ बदसलूकी करते हुए उसे गाड़ी में बिठाते हैं और मारपीट करते हैं.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement