MP: कॉलेज जा रही छात्रा पर एक साथ 4 कुत्तों का हमला, नीचे गिरी तो नोच डाला, वीडियो देख सिहर उठेंगे

Indore News: छात्रा पर कुत्तों के हमले यह घटना श्रीनगर एक्सटेंशन की है. 4 कुत्तों ने अचानक उस पर हमला बोल दिया. हमले के दौरान छात्रा की एक सहेली मौके से गुजरी, जिसने कुत्तों के दोबारा हमला करने की कोशिश को नाकाम किया. 

Advertisement
कुत्तों के हमले में जख्मी हुई कॉलेज छात्र.(Photo:Screengrab) कुत्तों के हमले में जख्मी हुई कॉलेज छात्र.(Photo:Screengrab)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां परीक्षा देने जा रही एक छात्रा पर 4 कुत्तों ने हमला कर दिया. हमले में छात्रा बुरी तरह घायल हो गई. कुत्तों ने उसे नीचे गिराकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. 

दरअसल, कुत्तों के झुंड द्वारा छात्रा पर हमला करने की यह घटना श्रीनगर एक्सटेंशन की है. छात्रा जब कॉलेज जा रही थी तब 4 कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया. हमले के दौरान छात्रा की एक सहेली मौके से गुजरी, जिसने कुत्तों के दोबारा हमला करने की कोशिश को नाकाम किया. 

Advertisement

बहादुर सहेली ने कुत्तों को पत्थर मारकर दौड़ाया और घायल को स्कूटी से अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज करवाया गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि 4 कुत्ते अचानक छात्रा पर टूट पड़े. देखें Video:- 

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक तौर पर यह जांच की जा रही है कि हमला करने वाले कुत्ते आवारा हैं या किसी के पाले हुए. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement