मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां परीक्षा देने जा रही एक छात्रा पर 4 कुत्तों ने हमला कर दिया. हमले में छात्रा बुरी तरह घायल हो गई. कुत्तों ने उसे नीचे गिराकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
दरअसल, कुत्तों के झुंड द्वारा छात्रा पर हमला करने की यह घटना श्रीनगर एक्सटेंशन की है. छात्रा जब कॉलेज जा रही थी तब 4 कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया. हमले के दौरान छात्रा की एक सहेली मौके से गुजरी, जिसने कुत्तों के दोबारा हमला करने की कोशिश को नाकाम किया.
बहादुर सहेली ने कुत्तों को पत्थर मारकर दौड़ाया और घायल को स्कूटी से अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज करवाया गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि 4 कुत्ते अचानक छात्रा पर टूट पड़े. देखें Video:-
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक तौर पर यह जांच की जा रही है कि हमला करने वाले कुत्ते आवारा हैं या किसी के पाले हुए. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है
धर्मेंद्र कुमार शर्मा