साइबर क्राइम कॉलर ट्यून बंद करने की मांग केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया तक पहुंची, BJP के पूर्व विधायक बोले- तंग आ गए अब

BJP के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्त का कहना है कि इस कॉलर ट्यून का लंबा टाइम मोबाइल फोन यूजर्स, खासकर इमरजेंसी में कॉल करने वालों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है.

Advertisement
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया. (फाइल फोटो) केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • इंदौर ,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने वाली मौजूदा कॉलर ट्यून को हटाने की मांग अब केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पहुंच गई है. मध्य प्रदेश के एक पूर्व विधायक ने यह आवाज उठाई है.  

इंदौर के वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि इस कॉलर ट्यून का लंबा टाइम मोबाइल फोन यूजर्स, खासकर इमरजेंसी में कॉल करने वालों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है.  केंद्रीय मंत्री सिंधिया के शहर आगमन के दौरान उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया.

Advertisement

गुप्ता ने कहा कि साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता जरूरी है, लेकिन कॉलर ट्यून की गैर जरूरी लंबाई से लोगों को असुविधा हो रही है, खासकर तब जब तत्काल कम्यूनिकेशन की जरूरत होती है. 

पूर्व विधायक गुप्ता ने सुझाव दिया कि जागरूकता के लिए एसएमएस अलर्ट या अन्य वैकल्पिक तरीकों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

केंद्रीय सिंधिया ने इस मुद्दे पर विचार का आश्वासन दिया है और अब देखना यह है कि सरकार इस मांग पर क्या कदम उठाती है. इस कदम से मोबाइल यूजर्स को राहत मिलने की उम्मीद है, जो लंबे समय से इस कॉलर ट्यून से परेशान हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement