इंदौर: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर का तांडव, एक KM तक 10 लोगों को कुचला, दो की मौत

इंदौर में नो-एंट्री जोन में एक ट्रक घुस गया और कई वाहनों को कुचल दिया. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था और ट्रक की स्टीयरिंग भी फेल हो गई थी.

Advertisement
इंदौर में ट्रक ने कई लोगों को कुचला. (Photo: Screengrab) इंदौर में ट्रक ने कई लोगों को कुचला. (Photo: Screengrab)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 16 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित कालानी नगर चौराहे पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां तेज रफ्तार और बेकाबू ट्रक ने सड़क पर चल रहे दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रौंदते दिया. जिससे 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 घायल हो गए. इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement

शराब के नशे में था ट्रक चालक

हादसे के चश्मदीदों के अनुसार ट्रक चालक नशे में था और ट्रक के ब्रेक फेल हो चुके थे. घटना के दौरान ट्रक के टायरों में आग लग गई और वह लगभग 1 किलोमीटर तक तेज़ रफ्तार से चलता रहा. इस दौरान ट्रक ने कई लोगों को अपनी चपेट में लिया. बताया जाता है कि बड़ा गणपति की ओर बढ़ते ट्रक की केबिन में आग लग गई थी, जिसे राहगीरों ने बुझाने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: इंदौर में नवजात शिशुओं पर चूहों के हमले के बाद एक्शन, बाल चिकित्सा विभाग प्रमुख को हटाया, अधीक्षक 15 दिन की छुट्टी पर

वहीं, इस आग की चपेट में एक दोपहिया वाहन चालक भी आ गया. जिससे वह जल गया. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और दो लोगों के मौत की पुष्टि की है. जबकि 10 लोग घायल हो गए. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

Advertisement

कमिश्नर को दी गई जांच की जिम्मेदारी

घटना के बाद स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बांठिया अस्पताल और गीतांजलि अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के लिए धार में बैठक में थे. लेकिन जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत इंदौर पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है.

अभी तक दो लोगों की मृत्यु की जानकारी मिली है. शासन सभी घायलों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी ले रहा है. उन्होंने आगे कहा कि नो एंट्री में ट्रक कैसे पहुंचा? इसकी जांच के आदेश पुलिस कमिश्नर को दिए गए हैं और जिम्मेदारी तय की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement