इंदौर में राज्य साइबर सेल ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए 60 साल के ऑटो चालक को अरेस्ट किया है. आरोपी का नाम इरशाद है, वह खजराना इलाके का रहने वाला है. उस पर नाबालिगों से संबंधित अश्लील वीडियो शेयर करने का आरोप है.
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब अमेरिका स्थित वॉट्सएप इंक ने भारत सरकार की साइबर टिपलाइन को एक शिकायत भेजी. यह शिकायत चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट के डाउनलोड और शेयरिंग से जुड़ी थी, जिसमें आरोपी की संलिप्तता पाई गई. गृह मंत्रालय की साइबर यूनिट से यह सूचना इंदौर की राज्य साइबर सेल को मिली.
इंदौर में स्टेट साइबर सेल थाना पुलिस ने वॉट्सएप इंक यूनाइटेड स्टेट से मिली जानकारी के बाद केस दर्ज किया. इसके बाद खजराना इलाके के एक स्कूल ऑटो चालक को अरेस्ट किया है. पुलिस ने ऑटो चालक का मोबाइल भी जब्त किया है. उस पर आरोप है कि वह कई वॉट्सएप ग्रुप में चाइल्ड पोर्न वीडियो शेयर कर रहा था, जिसकी कई दिनों से निगरानी की जा रही थी. इसके बाद स्टेट साइबर सेल ने एक्शन लिया है.
यह भी पढ़ें: सिग्नल एप पर सर्कुलेट कर रहा था चाइल्ड पोर्नोग्राफी..., पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
ऑटो चालक इरशाद पर आरोप है कि वह वॉट्सएप पर अश्लील वीडियो चाइल्ड पोर्नोग्राफी डाउनलोड कर शेयर कर रहा था. आरोपी पर वॉटसएप इंक यूनाइटेड स्टेट से निगरानी हो रही थी. इस मामले में भारत सरकार के गृह मंत्रालय की साइबर टिप लाइन के माध्यम से शिकायत स्टेट साइबर सेल इंदौर को मिली.
इसमें बताया गया कि इरशाद अपने वॉट्सएप पर कई ग्रुप में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित कंटेंट शेयर कर रहा है. इसके बाद साइबर पुलिस ने खजराना इलाके से इरशाद को अरेस्ट कर उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया. इरशाद ने अपने मोबाइल को फॉर्मेट कर दिया था. पुलिस अब उसके मोबाइल से डिलीट की गई फाइल्स को रिकवर करने की कोशिश कर रही है.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा