'ब्राह्मण बहू दान में मिलने तक रहे आरक्षण...', IAS अधिकारी का विवादित बयान; ब्राह्मण समाज भड़का

IAS संतोष वर्मा ने ब्राह्मण समाज को लेकर कुछ ऐसा विवादित बयान दे दिया है कि वो अब सुर्खियों में छा गए हैं. भोपाल में उनके बयान के ख़िलाफ़ आंदोलन की तैयारी की जा रही है. ब्राह्मण समाज ने मुख्यममंत्री से कार्रवाई की अपील की है.

Advertisement
IAS वर्मा का बयान राजनीतिक और सामाजिक चर्चा का केंद्र बन गया है (Photo: ITG/@RavishPalSingh) IAS वर्मा का बयान राजनीतिक और सामाजिक चर्चा का केंद्र बन गया है (Photo: ITG/@RavishPalSingh)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 25 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:22 AM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित अजाक्स (मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति–जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ) के प्रांतीय अधिवेशन के दौरान नवनिर्वाचित प्रांताध्यक्ष और वरिष्ठ IAS अधिकारी संतोष वर्मा का एक बयान विवाद का कारण बन गया. उन्होंने ऐसा कुछ कहा कि सोशल मीडिया पर उनका बयान वायरल हो रहा और ब्राह्मण समाज नाराज़ हो गए हैं. 

भाषण देते समय उन्होंने कहा कि “आरक्षण तब तक जारी रहना चाहिए जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान में नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता.”

Advertisement

यह बयान सोमवार शाम वीडियो के रूप में वायरल हुआ और इसके बाद सामाजिक और राजनीतिक हलकों में नाराज़गी बढ़ गई.

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्र ने टिप्पणी को बेटियों का अपमान बताया. उनका कहना था कि जब सरकार बेटी-बचाओ, बेटी-बढ़ाओ जैसे अभियानों पर ज़ोर दे रही है, तब एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा ऐसी भाषा का इस्तेमाल न सिर्फ अमर्यादित है, बल्कि पूरे समाज के सम्मान को ठेस पहुंचाता है.

ब्राह्मण समाज का कहना है कि यह टिप्पणी आरक्षण बहस को निजी रिश्तों से जोड़कर गलत दिशा में ले जाने वाली है और इससे समाज के बीच अनावश्यक तनाव बढ़ता है.

यह भी पढ़ें: भोपाल के पास 10 KM लंबा महाजाम... 6 साल की मासूम से दरिंदगी, आरोपी सलमान की गिरफ्तारी न होने पर भड़का जनआक्रोश

वीडियो वायरल होने के बाद पूरे प्रदेश में इस बयान पर बहस तेज हो गई है और कई संगठनों ने IAS अधिकारी से स्पष्टीकरण और माफी की मांग की है. 

Advertisement

हालांकि, अभी तक IAS अधिकारी संतोष वर्मा की ओर से कोई भी सफ़ाई इस बयान पर नहीं आई है. वहीं दूसरी ओर मामले को लेकर जल्द ही ब्राह्मण समाज भोपाल में विरोध-प्रदर्शन की रूपरेखा तय करेगा. संगठन के नेताओं ने कहा है कि अगर अधिकारी माफी नहीं मांगते, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement