IAS अफसर ने परीक्षा के दौरान छात्र को जड़े थप्पड़ पे थप्पड़, बोले- इस सख्ती से फूटा नकल का भांडा

MP में भिंड जिले के कलेक्टर एक कॉलेज में परीक्षा दे रहे एक छात्र को थप्पड़ मारते हुए कैमरे में कैद हो गए. उन्होंने दावा किया कि इस कार्रवाई से केंद्र में चल रहे सामूहिक नकल रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है.

Advertisement
छात्र को पीटते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव. (Photo:Screengrab) छात्र को पीटते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव. (Photo:Screengrab)

हेमंत शर्मा

  • भिंड,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

मध्य प्रदेश के भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव BSc सेकंड ईयर के छात्र को परीक्षा के दौरान चांटे मारते नजर आ रहे हैं. यह पूरा घटनाक्रम एक अप्रैल का बताया गया है, लेकिन यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने मीडिया के सामने आकर अपनी परेशानी बयान की. 

Advertisement

वीडियो के माध्यम से यह दावा किया गया कि कलेक्टर ने परीक्षा दे रहे छात्र को जमकर पीटा है. इस बात की सच्चाई जानने के लिए जब पीटने वाले छात्र की खोज की तो, छात्र का नाम रोहित राठौर निकलकर सामने आया. 

मीडिया जब रोहित राठौर के पास पहुंची तो, उसने अपनी सफाई में कहा कि यह वीडियो 1 अप्रैल 2025 का है, जब वह बीएससी सेकंड ईयर की फिजिक्स का पेपर दे रहा था. रोहित ने बताया कि जब वह टॉयलेट के लिए बाहर गया तो अपना प्रश्न पत्र टेबल पर रखा छोड़ गया था, लेकिन जब लौट कर आया तो टेबल से पेपर गायब था. तभी वहां पर कलेक्टर पहुंच गए और उन्होंने पेपर नहीं मिलने पर उसके थप्पड़ मार दिए.

इतना ही नहीं, उसे नीचे ले जाकर भी थप्पड़ मारा गया. रोहित का कहना है कि थप्पड़ की वजह से उसके कान में दिक्कत हो गई थी, उसने दवाई भी ली थी. 

Advertisement

एक वीडियो में कलेक्टर परीक्षा केंद्र के अंदर एक छात्र से पूछताछ करते हुए दिखाई दे रहे हैं और जब छात्र कोई जवाब नहीं दे पाया, तो कलेक्टर उसे कई बार थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. देखें Video:- 

पेपर सॉल्व होने बाहर भेजा

हालांकि, इस मामले में भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कैमरे के सामने आने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने फोन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि उन्हें सामूहिक नकल की सूचना मिली थी. वे परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो इस छात्र पर पेपर नहीं था, सिर्फ उत्तर पुस्तिका थी. जब मैंने उस पर सख्ती की, तो उसने खुलासा किया कि दो गणित के शिक्षक (केंद्र के बाहर) प्रश्नपत्र हल कर रहे थे और उसे सामूहिक नकल के लिए वापस कर देंगे. मतलब सख्ती से पूछने पर उसने बताया कि पेपर सॉल्व होने के लिए बाहर गया है. 

परीक्षार्थी को थप्पड़ मारने के बारे में कलेक्टर ने कहा, "इससे नकल गिरोह का पर्दाफ़ाश हो गया. लड़का शुरू में प्रश्नपत्र के बारे में गोलमोल जवाब दे रहा था."

छात्र को पीटने वाली बात पर कलेक्टर ने कहा कि यह आप मुझसे क्यों बुलवाना चाहते हैं? इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने सेंटर खत्म किए जाने का पत्र भी लिखा है और छात्र पर नकल का प्रकरण भी दर्ज हो गया था. 

Advertisement

इसके अलावा, भिंड कलेक्टर ने बताया कि यह कॉलेज मध्य प्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के ससुर का है और कॉलेज की तरफ से ही इस वीडियो को वायरल किया गया है. हालांकि, कैमरे पर आकर बोलने से कलेक्टर ने इनकार कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement