'मैं उमंग सिंघार हूं, सिंधिया नहीं...' MP विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ऐसा क्यों कहा?

MP Politics: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आगे कहा, कई तरह के भाजपा ने प्रलोभन भी दिए लेकिन मैं उमंग सिंघार हूं, सिंधिया नहीं हूं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि BJP के दिल्ली से लेकर भोपाल तक के नेता प्रयास कर रहे हैं और समय आने पर उन सभी को बताया जाएगा. 

Advertisement
MP विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार. MP विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

कांग्रेस नेताओं के लगातार भाजपा में शामिल होने पर मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान सामने आया है. सिंघार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी  जनता से जुड़े मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर उड़ी अफवाह पर उमंग सिंघार ने कहा कि लगता नहीं है कि जीतू पटवारी की किसी से बात हुई होगी. साथ ही खुद के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा कि जब सरकार जा रही थी तब नहीं गया, तो अब क्यों जाऊं? 

Advertisement

उमंग सिंघार ने आगे कहा, कई तरह के भाजपा ने प्रलोभन भी दिए लेकिन मैं उमंग सिंघार हूं, सिंधिया नहीं हूं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि BJP के दिल्ली से लेकर भोपाल तक के नेता प्रयास कर रहे हैं और समय आने पर उन सभी को बताया जाएगा. 

वहीं, इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम के भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि अक्षय बम को बस इतना ही कहना चाहूंगा कि अक्षय बम, फुस्सी बम निकला.

इसके अलावा, विजयपुर से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि जब वह विधायक नहीं थे तब सिंधिया के साथ नहीं गए और जब विधायक बने तो मंत्री पद के लिए भाजपा में जा रहे हैं. 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह केवल सत्ता भोगी लोग हैं, उनके जाने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता है. दावा किया कि मुरैना लोकसभा सीट की विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस की लीड देखने को मिलेगी. 

Advertisement

 नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कानून को ताक पर रखकर देश के अंदर काम कर रही है और यह संविधान बदलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत में ED, Income Tax की दबाव की राजनीति हो रही है. यदि कांग्रेस पार्टी 70 सालों से इस तरह की राजनीति करती तो भाजपा आज दिखाई नहीं देती.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement