MP: पत्नी की हत्या कर पलंग के नीचे गाड़ा शव, महिला का हाथ बाहर आने से खुला राज; डर के चलते पति ने भी दी जान

शव को ठीक से दफन न करने के कारण उसका हाथ बाहर निकल आया और कुछ दिनों बाद उठने वाली दुर्गंध ने इस हत्याकांड का राज खोल दिया. हत्या का सच सामने आने के डर से आरोपी पति लक्ष्मण ने आत्महत्या कर ली.

Advertisement
 महिला का हाथ बाहर आने से खुला हत्या का राज. (फोटो: AI) महिला का हाथ बाहर आने से खुला हत्या का राज. (फोटो: AI)

उमेश रेवलिया

  • खरगोन ,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को अपने घर में ही पलंग के नीचे दफना दिया. लेकिन शव को ठीक से दफन न करने के कारण उसका हाथ बाहर निकल आया और कुछ दिनों बाद उठने वाली दुर्गंध ने इस हत्याकांड का राज खोल दिया. हत्या का सच सामने आने के डर से आरोपी पति लक्ष्मण ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है.
 
जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़वाह थाना इलाके के सुलगांव में लक्ष्मण (45) ने अपनी पत्नी रुक्मणी बाई (40) की हत्या कर दी और उसके शव को अपने घर के कमरे में ही खटिया (पलंग) के नीचे गड्ढा खोदकर दफना दिया. हैरानी की बात यह है कि वह पिछले 4-5 दिनों से उसी खटिया पर सो रहा था, जिसके नीचे उसने पत्नी का शव छिपाया था. लेकिन शव को ठीक से दफन न करने की वजह से रुक्मणी का एक हाथ जमीन से बाहर निकल आया. दो-तीन दिनों बाद शव से दुर्गंध उठने लगी, जिसके बाद आसपास के लोगों को शक हुआ. 

Advertisement

तेज दुर्गंध से हुआ शक
ग्रामीणों ने बताया कि एक-दो दिन से तेज दुर्गंध आ रही थी, जिसके चलते कुछ लोगों ने लक्ष्मण से उसकी पत्नी के बारे में पूछताछ की, लेकिन वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया. इस बीच, लक्ष्मण का शव घर के बाहर पड़ा हुआ मिला, जहां उसके पास कीटनाशक की शीशी और पानी की बोतल भी पड़ी थी. घर पर ताला लगा हुआ था. दुर्गंध की वजह से संदेह होने पर ग्रामीणों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया, जहां खटिया के नीचे जमीन से निकलता एक हाथ देखकर वे दंग रह गए. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही बड़वाह थाना प्रभारी बलराम राठौर, एसडीओपी रचना रावत और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घर के बाहर लक्ष्मण का शव बरामद किया, जिसके पास कीटनाशक की शीशी मिलने से यह साफ हो गया कि उसने आत्महत्या की है. इसके बाद, घर के अंदर कमरे में खटिया के नीचे से रुक्मणी बाई का शव बरामद किया गया. पुलिस ने जब गड्ढे की खुदाई कराई, तो शव का एक हाथ जमीन से बाहर निकला हुआ था, जिसके कारण दुर्गंध फैल रही थी.

Advertisement

हत्या का डर बना आत्महत्या का कारण
बड़वाह थाना प्रभारी बलराम राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि लक्ष्मण ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद शव को कमरे में ही दफना दिया था. लेकिन शव को ठीक से दफन न करने की वजह से उसका हाथ बाहर रह गया, जिसके कारण दुर्गंध फैलने लगी. पुलिस को संदेह है कि हत्या का राज खुलने के डर से लक्ष्मण ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि लक्ष्मण और रुक्मणी के बीच अक्सर घरेलू विवाद होते थे, जो हत्या का कारण हो सकता है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा.
 
इस घटना के बाद सुलगांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि लक्ष्मण और रुक्मणी के बीच अक्सर झगड़े होते थे, लेकिन किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि मामला इतना भयावह हो जाएगा. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच कर रही है. एसडीओपी रचना रावत ने बताया कि जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि हत्या किन परिस्थितियों में हुई और लक्ष्मण ने आत्महत्या से पहले किन लोगों से बात की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement