मध्य प्रदेश में होटल मैनेजर से मारपीट, वीडियो वायरल होने पर 4 गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक होटल में स्थानीय निवासी सोनू तिवारी 3 सितंबर को होटल में ठहरने आया था. इस दौरान होटल के मैनेजर मंजीत सिंह रोली ने उससे पहचान पत्र दिखाने को कहा. इसपर सोनू तिवारी ने मैनेजर से विवाद करने लगा और वह चला गया. अगले दिन सोनू अपने साथियों के साथ लौटा और मैनेजर पर हमला कर दिया.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • जबलपुर,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक होटल के मैनेजर की कथित तौर पर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है. अधिकारी ने कहा कि एक आरोपी पर छह से सात मामले दर्ज हैं, जबकि बाकी आरोपियों पर एक-एक मामला दर्ज है. 

गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा गया, जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति को बेल्ट और लात-घूंसों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. पीड़ित एक स्थानीय होटल का मैनेजर था. उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक स्थानीय सोनू तिवारी 3 सितंबर को होटल में ठहरने आया था और मैनेजर मंजीत सिंह रोली ने उससे पहचान पत्र दिखाने को कहा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP में बकरी को घूरने पर विवाद, जमकर हुई मारपीट, थाने पहुंचा मामला

इसके बाद विवाद हुआ और आरोपी ने तर्क दिया कि उसे अपना पहचान पत्र दिखाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह स्थानीय है. उन्होंने बताया कि तिवारी कथित तौर पर अगले दिन अपने साथियों के साथ लौटा और रोली पर हमला कर दिया. जब रोली भागकर बाहर निकला, तो एक समूह ने उसे सड़क पर घेर लिया और उसकी पिटाई की.

4 आरोपी गिरफ्तार

मंजीत सिंह रोली ने 4 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अधिकारी ने कहा कि उन्हें हमले के वीडियो के बारे में जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि वीडियो पुलिस अधीक्षक (एसपी) के संज्ञान में आया और एक पुलिस टीम गठित की गई, जिसके बाद आरोपी तिवारी, नासिर शाह, अंकित चौधरी और हेमंत पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया. वीडियो फुटेज में दिख रहे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement