राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन एक नया खुलासा हो रहा है. अब सोनम और राज कुशवाह की दो नई तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोनम के पिता के ऑफिस की बताई जा रही हैं. इन तस्वीरों में दोनों साथ नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, दो साल पहले राज ने सोनम के पिता के ऑफिस में काम किया था. इन तस्वीरों के सामने आने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ राजा की हत्या से पहले उसके परिवार ने उज्जैन में एक तांत्रिक अनुष्ठान कराया था. 28 मई को राजा के परिजन उज्जैन पहुंचे थे, जहां महंत रमेश्वर दास ने यह अनुष्ठान किया. इस तंत्र क्रिया में राजा और सोनम की तस्वीरें और कपड़े का एक-एक टुकड़ा लिया गया.
सोनम और राज कुशवाह की तस्वीरें आई सामने
तांत्रिक विधि के अनुसार, गोबर से लेपित मंत्र को दोनों के कपड़ों में लपेटा गया और पूजा के बाद सभी सामग्री को क्षिप्रा नदी में प्रवाहित कर दिया गया. राजा का शव 2 जून को बरामद हुआ, यानी तंत्र क्रिया के पांचवें दिन. राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को दहला कर रख दिया है. राजा हत्याकांड की मास्टरमांइड सोनम और इसमें उसका साथ देने वाले पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
राज, सोनम के पिता के ऑफिस में काम कर चुका है
वहीं, मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलरों के साथ मिलकर हत्या करवाई. पुलिस को सोनम द्वारा छोड़ा गया मंगलसूत्र और अंगूठी सूटकेस में मिले, जिससे जांच का रुख सोनम की तरफ मुड़ा.
अमृतांशी जोशी