MP: दूसरी शादी के लिए महिला दिखाने ले गया जंगल, फिर कर दी हत्या और जला दिया शव

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि आरोपी ने पहले व्यक्ति को दूसरी शादी के लिए एक महिला को दिखाने के बहाने जंगल लेकर गया. फिर शराब पिलाई और मौका पाकर हत्या कर दी.

Advertisement
हरदा में युवक की हत्या. (Photo: Representational ) हरदा में युवक की हत्या. (Photo: Representational )

लोमेश कुमार गौर

  • हरदा,
  • 14 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक को दूसरी शादी के लिए महिला दिखाने के बहाने आरोपी जंगल में ले गया और मर्डर कर दिया. वहीं, सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने मृतक पर पेट्रोल डालकर जला दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

जानकारी के अनुसार आरोपी ने हत्या को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि वह उधार दिए पैसे वापस मांग रहा है. दरअसल 10 अक्टूबर को जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव मिला था. जिसकी पहचान दयाराम राजपूत के रूप में पुलिस ने की थी. बाद में पुलिस ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी ने बताया कि मृतक से कुछ रुपये उधार लिए थे, जो वापस मांग रहा था. इसलिए हत्या कर दी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक बीड़ी के लिए मर्डर? सबसे खास दोस्तों ने ही पीट- पीटकर ले ली युवक की जान

ऐसे रची हत्या की साजिश

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने मृतक को दूसरी शादी के लिए एक महिला दिखाने का कहकर जंगल की तरफ ले गया. जहां पहले उसे शराब पिलाया और मौका देखकर डंडे से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी. वहीं, शव को कोई पहचाने नहीं इसलिए साक्ष्य मिटाने के लिए पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

हरदा के एसपी शशांक ने बताया कि आरोपी और मृतक एक दूसरे को पहचानते थे. दोनों के बीच लेनदेन का मामला था. जिससे परेशान होकर आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement