दो पतियों को छोड़ की तीसरी शादी, फिर 5 महीने बाद तीसरे पति को कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पिलाया जहर

ग्वालियर में एक पत्नी ने अपने तीसरे पति को जान से मारने की कोशिश की. वो भी शादी के महज पांच महीने बाद ही. पीड़ित ने खुद अपनी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

हेमंत शर्मा

  • ग्वालियर,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने शादी के महज 5 महीने बाद ही अपने तीसरे पति को कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर उसकी जान लेने की कोशिश की. पीड़ित पति ने पत्नी के खिलाफ थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है.

मामला बहोड़ापुर थाना इलाके के शिव शक्ति नगर का है. दरअसल, शिव शक्ति नगर में रहने वाले मोहित शर्मा की शादी जून 2023 को कोमल नाम की महिला के साथ हुई थी. बहोड़ापुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोमल की पहले भी दो शादियां हो चुकी थीं. कोमल ने अपने दोनों पतियों को छोड़ दिया, फिर मोहित के साथ तीसरी शादी की है.

Advertisement

शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा. लेकिन 15 नवंबर की शाम को कोमल ने पति मोहित को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर दे दिया. जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी. उसे समय रहते परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां वह 5 दिन तक भर्ती रहा. फिर डिस्चार्ज होकर घर लौटा. उसके बाद थाने आकर पत्नी कोमल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

पुलिस फिलहाल इस बात की जांच में जुटी है कि कोमल ने अपने पहले दो पतियों को किस कारण से छोड़ा था. साथ ही वह अपने तीसरे पति को जहर देकर क्यों मारना चाहती थी? फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement