क्रिकेट खेलते हुई लड़ाई... 14 साल के किशोर ने 17 साल के नितिन की कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

MP News: ग्वालियर पुलिस ने सिर्फ 48 घंटे में सनसनीखेज खुलासा कर दिया. पुलिस के अनुसार नितिन की हत्या 14 साल के एक नाबालिग किशोर ने की थी.

Advertisement
CCTV फुटेज में दिखा हत्यारा.(Photo:ITG) CCTV फुटेज में दिखा हत्यारा.(Photo:ITG)

सर्वेश पुरोहित

  • ग्वालियर ,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

MP News: ग्वालियर में 17 वर्षीय युवक नितिन की हत्या के मामले में पुलिस ने महज 48 घंटे में सनसनीखेज खुलासा कर दिया> नितिन का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि महज 14 साल का एक नाबालिग किशोर निकला.

झांसी रोड थाना क्षेत्र के मौनीबाबा इलाके का यह मामला है. मारपीट का बदला लेने के लिए की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. 

Advertisement

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपी किशोर ने स्वीकार किया कि हत्या का कारण क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ विवाद और मारपीट किए जाने की पुरानी रंजिश थी. आरोपी ने गुस्से में आकर नितिन के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी. 

घटना की जानकारी मिलते ही झांसी रोड थाना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग आरोपी को पकड़ है. पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और नाबालिग से लगातार पूछताछ जारी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement