Gwalior: सड़क पर चलते-चलते आया हार्टअटैक, महिला सब इंस्पेक्टर ने ऐसे बचाई जान

ग्वालियर में महिला SI ने सड़क पर बेहोश पड़े व्यक्ति की जान बचाई है. दरअसल, रोड पर जा रहे व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया था. इसके बाद महिला सब इंस्पेक्टर ने दौड़कर उसे सीपीआर दिया, जिससे उसे राहत मिल गई. राहत मिलते ही मरीज को डायल 100 की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisement
महिला सब इंस्पेक्टर ने बचाई जान. (Photo: Getty) महिला सब इंस्पेक्टर ने बचाई जान. (Photo: Getty)

सर्वेश पुरोहित

  • ग्वालियर,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक व्यक्ति को सड़क पर ही हार्टअटैक आ गया. उसी दौरान जब महिला सब इंस्पेक्टर ने उसे देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे सीपीआर दिया, जिससे उसे राहत मिल गई. इसके बाद डायल हंड्रेड की मदद से तत्काल मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इसके बाद महिला सब इंस्पेक्टर की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

महिला सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर ने बताया कि ग्वालियर में गोले के मंदिर के पास में रहने वाले अनिल उपाध्याय रोड पर जा रहे थे, तभी अचानक वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गए. उस समय वह वहीं पर ड्यूटी कर रही थीं. जैसे ही देखा तो सोनम दौड़कर अनिल के पास पहुंचीं.

रोड पर गिरा व्यक्ति जब कुछ बता पाने की स्थिति में नजर नहीं आया तो हार्ट अटैक की आशंका को देखते हुए तत्काल सीपीआर दिया, उन्हें राहत मिली. इसके बाद तुरंत डायल हंड्रेड की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मरीज की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली में रहने वाले परिजनों से संपर्क कर मामले की जानकारी दी.

वहीं हार्ट अटैक के मामलों को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि मौजूद लोग मरीज के चेस्ट को पंप करने के साथ ही CPR (Cardio Pulmonary Resuscitation) देकर जान बचा सकते हैं. 

Advertisement

महिला सब इंस्पेक्टर बोलीं- सीपीआर कैसे दिया जाता है, हमने यह भी सीखा है

महिला सब इंस्पेक्टर सोनम ने कहा कि पुलिस का जॉब बहुत चैलेंजिंग होती है. यही कारण है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर उन्हें ऐसे हालातों के वक्त किस तरह लोगों की मदद करनी है, यह भी सिखाया जाता है. सीपीआर कैसे दिया जाता है, यह भी उन्होंने सीखा है. यही कारण रहा कि उन्होंने पहली बार सीपीआर के जरिए किसी व्यक्ति की जान बचाई. सोनम ने कहा कि उन्होंने सड़क पर पड़े एक ऐसे व्यक्ति की जान बचाई, जिसकी ओर कोई देख भी नहीं रहा था.

सोशल मीडिया में लोग कर रहे महिला सब इंस्पेक्टर की तारीफ

इस मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद लोग महिला सब इंस्पेक्टर सोनम की तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ग्वालियर शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के भारी दबाव और तनाव में काम करने वाले पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी तो करते ही हैं, लेकिन मानवीयता का फर्ज भी निभाते हैं. ग्वालियर की महिला सब इंस्पेक्टर के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य पुलिस के मानवीय हमदर्द होने का अहसास कराता है. इससे पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा और सम्मान भी बढ़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement