ग्वालियर में बारिश का कहर... जर्जर मकान की छत गिरने से भाई-बहन की मौत, परिजनों ने किया पोस्टमार्टम से इनकार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बारिश के चलते एक जर्जर मकान की छत ढहने से दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई. जनकगंज थाना क्षेत्र के गेंडेवाली सड़क पर स्थित बकरा मंडी के सामने ये घटना हुई. दो मौतों के बाद घर में कोहराम मच गया.

Advertisement
छत गिरने से भाई-बहन की मौत. (Photo: Screengrab) छत गिरने से भाई-बहन की मौत. (Photo: Screengrab)

सर्वेश पुरोहित

  • ग्वालियर,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारी बारिश के बीच दर्दनाक हादसा हो गया. यहां जनकगंज थाना क्षेत्र की गेंडेवाली सड़क पर एक पुराने मकान की छत और छज्जा गिर गया. इस दर्दनाक हादसे में 16 साल की राधा और 35 साल के रितेश गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों चचेरे भाई-बहन थे.

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और नगर निगम को सूचित किया. मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू किया गया. हालांकि, जब तक दोनों को निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. शवों को निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके.

यह भी पढ़ें: बारिश के चलते भरभराकर गिरा मकान, घर के अंदर सो रही मां-बेटी की मौत, पति और दो बच्चे घायल

हादसे के बाद कांग्रेस नेता सुनील शर्मा, क्षेत्रीय विधायक के पुत्र रिपुदमन सिंह उर्फ सागर तोमर, एसडीएम और सीएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और परिजनों को सांत्वना दी.

यह हादसा एक बार फिर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है. हर साल बारिश से पहले जर्जर मकानों की जांच और आवश्यक कार्रवाई की जाती है, लेकिन इस बार क्या तैयारी की गई थी? अगर समय रहते चेतावनी दी जाती या मकान को खाली कराया जाता, तो शायद दो जिंदगियां बचाई जा सकती थीं.

Advertisement

नगर निगम को चाहिए कि वह शहर में मौजूद सभी जर्जर मकानों की तत्काल सूची बनाकर उनकी जांच करे और लोगों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करे, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement