'मकान हड़पने के लिए मुंह में मिर्च भरा, फेवीक्विक से होंठ चिपकाए...', लड़की ने सुनाई जुल्म की आपबीती

मध्य प्रदेश के गुना (MP Guna) में सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सिरफिरे ने मकान हड़पने के लिए लड़की को बंधक बनाया, बेहरमी से पीटा, फिर आंखों में लाल मिर्च झोंक दी, मुंह में मिर्च भरकर होंठ फेवीक्विक (feviquick) से चिपका दिए. मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
पीड़िता ने सुनाई आपबीती. पीड़िता ने सुनाई आपबीती.

विकास दीक्षित

  • गुना,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

मध्य प्रदेश के गुना (MP Guna) में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां अयान पठान नाम के युवक ने एक लड़की के साथ हैवानियत की हदें पार कर दीं. आरोपी ने लड़की को बंधक बना लिया, इसके बाद उसे बेदम होने तक पीटा. इसके बाद उसने लड़की की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया. फिर मुंह में लाल मिर्च पाउडर भरकर होंठ फेवीक्विक (feviquick) से चिपका दिए. इस पूरी घटना की आपबीती पीड़िता ने पुलिस को बताई है.

Advertisement

दरिंदगी की शिकार हुई लड़की अस्पताल में भर्ती है. उसे गहरे जख्त हैं, हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद से वह बेहद डरी सहमी हुई है. लड़की के पिता का देहांत हो चुका है. उसके पास मां के नाम एक पैतृक मकान है. आरोपी उसी मकान को हड़पने की फिराक में था. पीड़िता का कहना है कि वह पहले भी परेशान करता रहा है, लेकिन इस बार उसने मेरे साथ बहुत बुरा किया है.

यह भी पढ़ें: जबरन शराब पिलाई, घसीटा और सिर पर फोड़ दी बोतल, दिल दहला देगी आगरा के होम स्टे में महिला से दरिंदगी की ये वारदात

पीड़िता ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि आरोपी अयान उसके घर के पास ही रहता है. उसकी नजर मेरे पैतृक मकान पर है. वह चाहता था कि मैं मकान की रजिस्ट्री उसके नाम पर करवा दूं. जब इस बात का विरोध किया तो उसने मेरे साथ ऐसी दरिंदगी की. आंखों में मिर्ची उड़ेल दी. इस यह पूरा मामला सामने आया तो हड़कंप मच गया. शिकायत पुलिस तक पहुंची तो आनन-फानन में केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी अयान पठान को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की.

Advertisement

गंभीर हालत में पीड़िता को अस्पताल में कराया भर्ती

पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पूरे चेहरे पर सूजन है. शरीर में कई गंभीर चोटें हैं. डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. इस वारदात को लेकर पुलिस का कहना है कि पीड़िता और आरोपी दोनों बीते दो साल से रिलेशनशिप में थे. रिलेशनशिप को लेकर भी दोनों के बीच अनबन हुई. फिलहाल उसके खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर तलाशी तो इस दौरान उसके घर से अवैध शराब भी बरामद की गई है.

घटना को लेकर एएसपी ने क्या बताया?

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ASP मान सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने इस गंभीर मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपी युवक और पीड़िता काफी समय से एक दूसरे के संपर्क में थे. आरोपी अयान ने युवती के साथ बुरी तरह से मारपीट की है. घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement