MP के Guna में फिर तनाव... नकाबपोश युवाओं ने फेंके पत्थर तो कार से उतरकर कूद पड़े IPS अफसर, भीड़ को खदेड़ डाला

MP Guna Violence Update: SP संजीव कुमार सिन्हा ने बताया, स्थिति अब सामान्य है और पुलिस बल समुचित रूप से तैनात है. हम असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की.

Advertisement
उपद्रवियों के बीच कूद पड़े SP संजीव कुमार सिन्हा. उपद्रवियों के बीच कूद पड़े SP संजीव कुमार सिन्हा.

विकास दीक्षित

  • गुना ,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान पथराव की घटना के बाद गुना में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. सोमवार को विरोध प्रदर्शन में जुटे नकाबपोश युवाओं ने जुलूस पर पत्थर फेंके और नारेबाजी की, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. 

दरअसल, इस घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने हनुमान चौक पर प्रदर्शन किया. कुछ असामाजिक तत्वों ने मुस्लिम बस्तियों में पथराव किया, जिससे हालात और बिगड़ गए.

Advertisement

पुलिस ने कर्नलगंज को छावनी में तब्दील कर दिया और भारी पुलिस बल तैनात किया. इस बीच, पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार सिन्हा ने स्वयं मोर्चा संभाला और लाठी लेकर उपद्रवियों को खदेड़ा. देखें Video:-

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया, "स्थिति अब सामान्य है और पुलिस बल समुचित रूप से तैनात है. हम असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे." उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. देखें Video:-

घटना की शुरुआत शनिवार शाम को तब हुई, जब जुलूस मदीना मस्जिद के पास से गुजर रहा था. डीजे बजाने को लेकर विवाद के बाद दोनों पक्षों में नारेबाजी हुई, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया. इस दौरान कुछ लोग घायल भी हुए.

Advertisement

पुलिस ने मामले में बीजेपी पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह की शिकायत पर पांच नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, और बलवा जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी. वीडियो फुटेज के आधार पर अब तक नौ और लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 

तनाव के बावजूद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कलेक्टर किशोर कान्याल और एसपी सिन्हा के नेतृत्व में लगातार निगरानी रखी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी देर रात एसपी से बात कर हालात की जानकारी ली और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. 

वर्तमान में कर्नलगंज में शांति है, लेकिन पुलिस ने एहतियातन अतिरिक्त बल तैनात रखा है. प्रशासन ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का आग्रह किया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement