Reels देखकर मनोरंजन कर रहे अधिकारी, जनसुनवाई के दौरान हो रहा 2 घंटे का टाइमपास

Guna News: गुना में जनसुनवाई लगातार विवादों के घेरे में है. कुछ दिन पहले जनसुनवाई अखाड़े में तब्दील हो गई थी. जहां दो महिलाओं के बीच हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया था.

Advertisement
जनसुनवाई के दौरान मोबाइल पर व्यस्त अधिकारी. जनसुनवाई के दौरान मोबाइल पर व्यस्त अधिकारी.

विकास दीक्षित

  • गुना ,
  • 13 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

मध्य प्रदेश के गुना में जनसुनवाई योजना महज औपचरिकता बनकर रह गई है. सैकड़ों किलोमीटर दूर से मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचने वाले आवेदकों की सुनवाई करने की जगह  अधिकारी मोबाइल पर Reels देखने में व्यस्त हैं. तस्वीरों में खुद देखा जा सकता है कि अधिकारियों को आवेदकों से ज्यादा Reels पसंद हैं. Reels का प्रेम सरकारी तंत्र का मनोरंजन बना हुआ है.

Advertisement

जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास, बीपीएल कार्ड, जमीनी विवाद को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए जाते हैं. आवेदकों का कहना है कि जनसुनवाई में कई बार आवेदन दिया. लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है. अधिकारी जनसुनवाई में समस्याओं पर ध्यान नहीं देते. केवल औपचारिकता बनकर रह गई है.
 
गुना में जनसुनवाई लगातार विवादों के घेरे में है. कुछ दिन पहले जनसुनवाई अखाड़े में तब्दील हो गई थी. जहां दो महिलाओं के बीच हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया था.

जनसुनवाई में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस आवेदकों को खुद सुनते हैं. लेकिन उनके अधीनस्थ कर्मचारी अधिकारी केवल औपचारिकताएं निभा रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement