MP: गुना कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस की तबीयत बिगड़ी, भोपाल रेफर करने की तैयारी; CM मोहन यादव की मीटिंग से लौटने के बाद हुए बीमार

MP News: मध्य प्रदेश के गुना जिला कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस की तबीयत बिगड़ी गई है. उन्हें जिला अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती कराया गया है. ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की मीटिंग से लौटने के बाद जिलाधिकारी बीमार हो गए.

Advertisement
अमनवीर सिंह को किया जा रहा है भोपाल रेफर. अमनवीर सिंह को किया जा रहा है भोपाल रेफर.

विकास दीक्षित

  • गुना ,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

मध्य प्रदेश के गुना जिला कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस की तबीयत बिगड़ी गई है. उन्हें जिला अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती कराया गया है. फिलहाल बीमार अमनवीर सिंह को भोपाल रेफर करने की तैयारी चल रही है.

गुरुवार को ही ग्वालियर में आहूत की गई मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की मीटिंग में शामिल होकर जिलाधिकारी बैंस आज सुबह गुना लौटकर आए थे. अपर कलेक्टर प्रथम कौशिक ने बताया कि कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस को एसिडिटी की दवा दी गई है. अपच होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. फिलहाल उनका स्वास्थ्य-
ठीक है.

Advertisement

शिवराज सरकार के मंत्री ने जिस अफसर को बताया था निरंकुश, उसी का बेटा कलेक्टर बनकर जिले में आया

कलेक्टर अमनवीर सिंह पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के बेटे हैं. 2013 बैच के IAS अधिकारी हैं. गुना में बस हादसे के बाद तरुण राठी हो हटाकर अमनवीर सिंह बैंस को गुना का कलेक्टर बनाया गया था. 

गुना में हुई है अमनवीर की पढ़ाई 

प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस खुद भी सन 1995-96 में गुना कलेक्टर रह चुके हैं. रिटायर्ड आईएएस इकबाल सिंह जब गुना में कलेक्टर थे, उस वक्त मात्र 7 वर्ष के अमनवीर मिशनरी स्कूल में क्लास-2 में पढ़ते थे. ऐसे पहली बार हुआ है कि जिस जिले में पिता कलेक्टर रहे हों, वहीं बेटा भी कलेक्टर बनकर आए.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement