Indore: पटाखे फोड़ने के बीच विवाद और पथराव मामले में सख्त एक्शन, दो आरोपियों पर लगा NSA

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पथराव की घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अशांति फैलाकर शहर का नुकसान करने वाले तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा.

Advertisement
आतिशबाजी की प्रतीकात्मक तस्वीर. आतिशबाजी की प्रतीकात्मक तस्वीर.

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

MP News: इंदौर में बच्चों के पटाखे फोड़ने से जुड़े विवाद में दो पक्षों के बीच पथराव के दो मुख्य आरोपियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगा दिया.  छत्रीपुरा थाना इलाके में एक नवंबर को बच्चों के पटाखे फोड़ने को लेकर दो गुटों में पथराव हुआ था, जिसमें छह लोग मामूली तौर पर घायल हो गए थे. 

Advertisement

डीसीपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि पुलिस की सिफारिश पर जिला प्रशासन ने पथराव के दो मुख्य आरोपियों मोहम्मद शानू (37) और सलमान मोहम्मद (35) के खिलाफ एनएसए लगाया और गिरफ्तारी वारंट जारी किया. वारंट तामील कराते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. 

मीना ने बताया कि छत्रीपुरा क्षेत्र में अभी हालात शांतिपूर्ण हैं और पथराव के कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. डीसीपी ने बताया कि पथराव के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

इंदौर में अशांति फैलाने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा: विजयवर्गीय

उधर, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पथराव की घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अशांति फैलाकर शहर का नुकसान करने वाले तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा.

विजयवर्गीय ने पथराव की घटना से जुड़े एक सवाल पर पत्रकारों से कहा, ''मैं देख रहा हूं कि (पथराव मामले में) प्रशासन काफी सक्रिय है और वह कार्रवाई करेगा. यदि इस मामले में सही चेहरों की पहचान नहीं हुई, तो फिर मैं भी देखूंगा कि इंदौर में कौन अशांति फैलाता है? यदि वे मेरे हाथ लग गए, तो उन्हें उल्टा लटका कर शहर में घुमाऊंगा.''

Advertisement

मंत्री ने कहा कि शहर में किसी भी व्यक्ति को अशांति फैलाने नहीं दी जाएगी और शहर का नुकसान करने वाले लोगों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा.

विजयवर्गीय ने कहा, प्रशासन बहुत सक्रियता से काम कर रहा है, पर ऐसा लगा कि हम लोगों को भी शामिल होना पड़ेगा, तो हम पीछे नहीं हटेंगे. इस शहर के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में एक नवंबर को बच्चों के आतिशबाजी करने को लेकर दो गुटों में पथराव हुआ था, जिसमें छह लोग मामूली तौर पर घायल हो गए थे. पुलिस के मुताबिक, छत्रीपुरा क्षेत्र में अभी हालात शांतिपूर्ण हैं और पथराव के लिए कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement