मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने एक रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़िता एक कंपनी में काम करती है और आरोपी उसका सीनियर है. लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी साल 2021 से लड़की को परेशान कर रहा था. उसने कई बार इसका विरोध भी किया था पर वह नहीं माना.
25 साल की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो एक प्राइवेट कंपनी में एग्जीक्यूटिव पद पर काम करती है और आरोपी उसका सीनियर है. जिसकी वजह से उनकी बातचीत होती थी. लेकिन आरोपी ने उसे किसी काम से अपने घर बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बनाया और ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप करने लगा.
ऑफिस के सीनियर ने जूनियर लड़की से किया रेप
बताया जा रहा है कि आरोपी ने युवती को दो जगह नौकरी दिलाई थी. इस बात का फायदा उठाकर उसके साथ कई बार संबंध बनाए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. आरोपी लड़की से मिलने इंदौर आया तब उसे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
रेप के आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट
पीड़िता का आरोप है कि फैजान ने युवती के शादी के रिश्ते भी तुड़वा दिए. इस घटना के बाद से पीड़िता सदमे में है पुलिस द्वारा उसकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा