सरप्राइज देने के बहाने घर से बाहर बुलाया... फिर सहेली पर फेंक दिया तेजाब, 50% झुलसी युवती

एसिड से पीड़िता का चेहरा और शरीर के कई हिस्से करीब 50 प्रतिशत तक झुलस गए हैं. युवती को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी सहेली को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
सहेली पर फेंक दिया तेजाब. (फाइल फोटो) सहेली पर फेंक दिया तेजाब. (फाइल फोटो)

धीरज शाह

  • जबलपुर,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बचपन की दो सहेलियों के बीच नफरत इस हद तक बढ़ गई कि एक सहेली ने दूसरी पर एसिड अटैक कर दिया. 

घटना गौरीघाट थाना इलाके की अवधपुरी कॉलोनी में रविवार रात की है, जहां एक युवती ने अपनी सहेली को सरप्राइज देने के बहाने घर से बाहर बुलाया और उस पर एसिड फेंक दिया. एसिड से पीड़िता का चेहरा और शरीर के कई हिस्से करीब 50 प्रतिशत तक झुलस गए हैं. युवती को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी सहेली को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, अवधपुरी कॉलोनी में पीरलाल दास अपनी पत्नी ज्योत्सना दास और बेटी श्रद्धा दास के साथ रहते हैं. श्रद्धा दास की दोस्ती पड़ोस में रहने वाली इशिता साहू के साथ बचपन से थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था और एक महीने से उनकी बातचीत बंद थी. इसी बात से नाराज इशिता ने रविवार रात श्रद्धा को घर से बुलाकर उस पर एसिड अटैक कर दिया.

फिलहाल, पुलिस आरोपी युवती से पूछताछ कर रही है कि उसने इस जघन्य घटना को क्यों अंजाम दिया? साथ ही यह सवाल भी उठ रहा है कि युवती के पास एसिड कहां से आया.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement